MPPSC प्रारंभिक परीक्षा पांढुरना जिले में 23 जून से शुरू परीक्षार्थियों के लिए यह पहला बड़ा अवसर

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
MPPSC प्रारंभिक परीक्षा पांढुरना जिले में 23 जून से शुरू परीक्षार्थियों के लिए यह पहला बड़ा अवसर

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- जिला वासियों के लिए यह पहला बड़ा अवसर है की जिले के अलावा अन्य क्षेत्र के परीक्षार्थी को अपने जिले में म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पत्र देने का सरल सुगम सेवा मिलेगी जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ने बताया म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 23.जून.2024 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा वर्ष 2024 का आयोजन दिनांक 23.जून.2024 दिन रविवार को समय प्रातः 10.00 से 12.00 एवं दोपहर 02.15 से 04.15 बजे तक दो सत्रों में पांढुरना जिला मुख्यालय में निम्नलिखित 01 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की गई है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: बिजली विभाग के ठेकेदार की घोर लापरवाही,बैगर सुरक्षा संसाधनों के आउट सोर्स वर्करों से बदला टाउन टू फीडर का जला केबल

शहर के सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय पांढुरना में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 383 होगी
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर अपना फोटो परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगापरीक्षार्थी को वर्जित वस्तुए लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षाओं में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफर्लीक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड। हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा।चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसेः वालो को बांधने का क्लचर बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्ने, पर्स / वॉलेट, टोपी तावीज वर्जित है।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: 22 जून को पांढुरना में डॉ. ममतानी दंपति द्वारा ’घर-घर में आयुर्वेद’ पहुंचाने आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर का भव्य आयोजन

परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुए लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र है व आयोग द्वारा निर्धारित किए गए फोटो परिचय पत्रों में से कोई एक मूल फोटो परिच य पत्र उपलब्ध हो उन्हें प्रवेश दिया जावेगा।परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं।

You Might Also Like

Leave a comment