इस नस्ल की कासरी के पालन ने भाईसाहब को बना दिया अम्बानी का भाई आप भी कर ले पालन मुनाफा ऐसा की सैटल हो जाओगे

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
इस नस्ल की कासरी के पालन ने भाईसाहब को बना दिया अम्बानी का भाई आप भी कर ले पालन मुनाफा ऐसा की सैटल हो जाओगे

क्या आप भी भैंस पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं? तो मुर्रा नस्ल की भैंस आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह भारत में सबसे ज्यादा पाली जाने वाली डेयरी भैंसों में से एक है. इसकी खासियत है कि अच्छी देखभाल के साथ, एक मुर्रा भैंस आपको रोजाना 15 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है. इतना ही नहीं, इस दूध की मांग मार्केट में काफी ज्यादा है और इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है.

यह भी पढ़िए :- Apache जैसी इसके सामने होती है नतमस्तक Yamaha की फर्राटेदार बाइक कड़क फीचर्स से मचा रही मार्केट में ग़दर देखे कीमत

मुनाफे वाला बिजनेस

आजकल डेयरी का बिजनेस सिर्फ गांवों में ही नहीं, बल्कि शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा है. कई राज्य सरकारें भी पशुपालकों को आर्थिक मदद दे रही हैं. अगर आप डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सिर्फ 5 मुर्रा भैंसों से भी शुरुआत कर सकते हैं. इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

क्यों खास है मुर्रा भैंस

मुर्रा भैंस पालने के कई फायदे हैं. यह बीमार कम पड़ती है और दूध देने में भी अव्वल है. इसके दूध में वसा और एसएनएफ (SNF) की मात्रा दूसरी नस्लों के मुकाबले ज्यादा होती है. इसी वजह से मुररा के दूध से दही, पनीर और घी भी बहुत बढ़िया बनते हैं.

यह भी पढ़िए:- दुनिया का सबसे हटकर दिखने वाला ये फूल महिलाओ की खूबसूरती का बड़ा राज पहली बार का उपयोग चमका देता है कोहिनूर जैसा चेहरा

कमाई का अनुमान

जैसा कि बताया गया है, एक मुर्रा भैंस रोजाना 15 से 20 लीटर दूध दे सकती है. अगर कम से कम 15 लीटर दूध भी लिया जाए, तो आज के मार्केट रेट के हिसाब से 60 रुपये प्रति लीटर के भाव से आप रोजाना 900 रुपये कमा सकते हैं. इस हिसाब से महीने में करीब 27,000 रुपये और सालाना 3,24,000 रुपये सिर्फ दूध से ही कमाए जा सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment