Pandhurna/गुड्डू कावले पांढुरना:- शुक्रवार की दोपहर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर महामिह राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। कांग्रेस के लोगो ने बताया 4 जून को NEET-UG 2024 परिणाम घोषित हुवे है।जिसमे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा मामला प्रकाश में आया है।
यह भी पढ़िए:- NEET-UG 2024 परीक्षा घोटाले मे हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ हरदा कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन
केंद्रीय सरकार के समक्ष NEET -UG 2024 का पेपर लीक होना और परीक्षा में अनियमितता एवं लापरवाही बरती गई है।छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रभावित होने से छात्रों के भविष्य के साथ धोखाधड़ी जैसा कार्य किया गया है छात्रों के हित न्याय दिलाने नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयंत घोड़े ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर सब्धित लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़िए:- इस फल का 1 टुकड़ा लाखो बीमारियों को करता है जड़ से गायब चेहरे पर लाता है हीरे सी चमक जाने नाम और फायदे
ज्ञापन सौंपने जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता तूमड़ाम,जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाह अध्यक्ष सुनील बुधराजा, राजू कोल्हे, किशोर धोटे, एंड. विजय हलवे,श्रीकांत महाजन, तुलसी काटवले, नारायण वाडबुदे ,कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ, युवा, एवं महिला संगठनात्मक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।