73 kmpl के माइलेज से मां के लाडलो को दीवाना बनाएगी Hero की सुंदरी कम कीमत में ब्रांडेड फीचर्स

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Hero Motorcop की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली बाइक Splendor का नया वेरिएंट आ गया है, वो भी लेटेस्ट फीचर्स के साथ! कंपनी ने Hero Splendor+ XTEC 2.0 को आधुनिक तकनीक और नए जमाने के फीचर्स से लैस कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत कितनी है और ये एक लीटर में आपको कितना चलेगी?

यह भी पढ़े:Creta की डिमांड कम कर देगी ये सस्ती सुन्दर SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत

डिजाइन में मामूली बदलाव, फीचर्स में भरपूर!

New Hero Splendor में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप के साथ नए LED हेडलैंप दिए गए हैं. इस बाइक में नई H शेप सिग्नेचर टेललाइट भी लगाई गई है, इसके अलावा बाइक के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

New Hero Splendor Price and colour options

हीरो मोटोकॉर्प की इस पॉपुलर बाइक के नए मॉडल की कीमत 82,911 रुपये रखी गई है. इस बाइक को तीन डुअल-टोन कलर – मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में खरीदा जा सकता है.

New Hero Splendor Lots of features!

Splendor के नए वेरिएंट में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ इको-इंडिकेटर दिया गया है. इसके अलावा, नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ-साथ कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है.

कातिलाना फीचर्स से सबको दीवाना बनाने आई Tata की दिलरुबा कार माइलेज मे सबकी बाप

कंपनी ने इस पॉपुलर बाइक के इस स्पेशल एडिशन में बेहतर आराम के लिए लंबी सीट और बड़े ग्लवबॉक्स के साथ चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी दिया है. 2024 Splendor XTEC+ 2.0 बाइक नए डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

New Hero Splendor Powerful engine and mileage claim

Splendor के नए वेरिएंट में 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में लगा इंजन आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है, जो बेहतरीन माइलेज का दावा करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर तक चलती है.

हीरो ने इस बाइक की सर्विसिंग को भी अब बढ़ाकर 6000 किमी कर दिया है. यानी कि इस बाइक को खरीदने के बाद अब सर्विस 6000 किमी के बाद करवानी पड़ेगी. इसके अलावा, कंपनी बाइक के साथ 5 साल/70,000 किमी की वारंटी भी दे रही है.

You Might Also Like

Leave a comment