भारतीय बाजार में ब्रांडेड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी कड़ी में Kia ने अपनी नई कार Kia K5 को लॉन्च किया है. ये कार देखने में बेहद आकर्षक है और इसमें कई नए-नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसकी डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़िए:- धरती की शक्तिशाली जड़ी ढूंढ-ढूंढ कर ख़तम करेगी शरीर की बीमारी चेहरे पर चमकेगी जवानी जाने नाम
Kia K5 दमदार फीचर्स से भरपूर है. पिछली पीढ़ी की कार के मुकाबले ये ज्यादा लंबी और चौड़ी है. इसकी लंबाई 50mm बढ़ाई गई है, जो अब 4,905mm हो चुकी है. वहीं चौड़ाई भी 25mm बढ़ाकर 1,860mm कर दी गई है. व्हीलबेस को भी 2,850 तक बढ़ाया गया है. हालांकि, इसकी ऊंचाई 20mm कम कर दी गई है.
यह भी पढ़िए:- Creta का इंजन गरम कर देगी Mahindra की लपझप Suv शक्तिशाली इंजन के साथ डेशिंग फीचर्स देखे कीमत
किफायती लग्जरी का तमगा!
भारत में Kia K5 की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन ये एक लग्जरी कार है. इसे हर युवा की यही ख्वाहिश होती होगी कि कभी ना कभी इसे जरूर खरीदेंगे. भले ही थोड़ी महंगी है, पर बेहतरीन तो है ही! बता दें कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 20.84 लाख रुपये रखी है, लेकिन अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.