भारतीय बाजार में पहले से ही क्रूजर मोटरसाइकिलों की एक शानदार रेंज मौजूद है, और जब भी इस सेगमेंट की बात आती है, तो सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड का ही सामने आता है. मगर अब चीजें बदलने वाली हैं क्योंकि Mahindra ने अपनी दमदार BSA गोल्ड स्टार 650 को बाजार में उतारने का ऐलान किया है, जो सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़िए:- Tata को शून्य बना देगी Toyota की लग्जरी कार धाकड़ फीचर्स और कम्फर्ट लुक कीमत भी छोटी सी
Mahindra BSA Gold Star 650 का दमदार इंजन
BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको एक बेहतरीन 652 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फोर-वॉल्व इंजन मिलेगा जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है. साथ ही, पुरानी बाइक जैसा लुक बनाए रखने के लिए इस इंजन में एयर फिन का भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 44 bhp की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़िए:- Innova की डिमांड कम कर देगी Maruti की माइलेज महारानी किफायती कीमत में लाजवाब सेगमेंट
Mahindra BSA Gold Star 650 कीमत और मुकाबला
भारतीय बाजार में BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत 3.5 लाख से 4 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है. ये कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से थोड़ी ज्यादा है. BSA गोल्ड स्टार 650 की दमदार परफॉर्मेंस, रेट्रो लुक और आधुनिक फीचर्स इसे क्रूजर सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं.