ऑटो सेक्टर में सबको ठंडा करने आ रही सबसे कम बजट में Maruti की 7 सीटर MPV धाकड़ इंजन और ब्रांडेड फीचर्स देखे कीमत

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
ऑटो सेक्टर में सबको ठंडा करने आ रही सबसे कम बजट में Maruti की 7 सीटर MPV धाकड़ इंजन और ब्रांडेड फीचर्स देखे कीमत

मारुति सुजुकी इस साल अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कई नई कारें लाने की तैयारी में है. कंपनी इस साल वैगनआर को फेसलिफ्ट देने के साथ ही नई जनरेशन वाली स्विफ्ट और डिजायर को भी लॉन्च करेगी.

यह भी पढ़िए :- Royal Enfield का सूपड़ा साफ कर देगी Yamaha की कातिल बाइक बेमिसाल फीचर्स के साथ दमदार इंजन

इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक कार eVX, एक प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी और एक किफायती मिनी एमपीवी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए आपको बताते हैं मारुति की जल्द ही बाजार में आने वाली 7 सीटर एसयूवी और मिनी एमपीवी के बारे में.

Maruti 7 सीटर SUV

मारुति की नई 7 सीटर एसयूवी को कोडनेम Y17 नाम से तैयार किया जा रहा है. ये SUV सुजुकी के ग्लोबल सी आर्किटेक्चर पर आधारित ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मॉडल का प्रोडक्शन 2025 में कंपनी के खरखौदा प्लांट में शुरू किया जा सकता है. इसके ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और कंपोनेंट्स इसके 5 सीटर मॉडल वाले ही रहने की उम्मीद है. हालांकि, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

इसमें भी ग्रैंड विटारा वाली ही पावरट्रेन मिल सकती है. इसमें 1.5 लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप मिल सकता है, जो क्रमशः 103bhp और 115bhp की पावर जेनरेट करते हैं.

यह भी पढ़िए :- Kia को उधड़ देगा Toyota की टॉप क्लास SUV का लग्जरी लुक दमदार इंजन धांसू फीचर्स देखे कीमत

नई Maruti मिनी MPV

मारुति सुजुकी रेनो ट्राइबर को टक्कर देने के लिए बजट सेगमेंट में एक एंट्री-लेवल मिनी एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि ये मॉडल जापानी बाजार में उपलब्ध सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगा और इसे भारत में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. मारुति की नई मिनी एमपीवी (कोडनेम YDB) जापान में बिकने वाली स्पेसिया से आकार और डिजाइन में थोड़ी अलग हो सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment