क्या आप एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो किफायती हो और साथ ही खूबसूरत भी? तो मारुति सुजुकी की सेलेरियो आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. आइए जानते हैं इस कार के बारे में…
यह भी पढ़िए :- एक झटके में अपनी बनाये रूपये 35000 में Bullet दनदनाती आवाज और कड़कड़ाते फीचर्स देख युवा दीवाने
Maruti Celerio शानदार फीचर्स से लैस
मारुति सेलेरियो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जिनमें शामिल हैं – 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैन्युअल एसी. सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-हולד असिस्ट, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं.
Maruti Celerio दमदार इंजन
अगर बात करें पावर की तो मारुति सेलेरियो में आपको दमदार इंजन मिलता है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन (67 PS / 89 Nm) लगा है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जुड़ा है. CNG वर्जन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और अगर अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें 60 किलोग्राम तक की क्षमता वाला CNG टैंक भी दिया गया है.
Maruti Celerio शानदार माइलेज
मारुति सेलेरियो शानदार माइलेज देने वाली कार है. पेट्रोल पर यह कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं CNG पर यह करीब 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.
यह भी पढ़िए :- एक झटके में अपनी बनाये रूपये 35000 में Bullet दनदनाती आवाज और कड़कड़ाते फीचर्स देख युवा दीवाने
Maruti Celerio किफायती कीमत
अगर बात करें कीमत की तो मारुति सेलेरियो काफी किफायती है. इसकी शुरुआती दिल्ली ex-showroom कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप एक किफायती और फीचर्स वाली कार ढूंढ रहे हैं तो मारुति सेलेरियो आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है.