भारतीय बाजार में आए दिन नई कारें लॉन्च हो रही हैं. अब इस रेस में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV कार को बाजार में उतारने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा पूरी तरह से तैयार है कि वो भारतीय बाजार में नई कोरोला क्रॉस को लॉन्च करे. माना जा रहा है कि कंपनी ने देश में नई टोयोटा कोरोला क्रॉस कार को लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़िए:- पोषक तत्वो की खदान बीमारियों का काम तमाम करता है ये अजूबा फल लोग कहते फिरते है युवाओ का राज जाने नाम
Toyota Corolla Cross का लुक
टोयोटा कोरोला क्रॉस की शानदार कार के लक्जरी लुक की बात करें तो कंपनी ने इसे देखते ही पहचाना जा सके, इसपर काफी ध्यान दिया है. इसमें आपको बड़े ग्रिल के साथ ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड, स्वेप्ट-बैक फुल-एलईडी हेडलैंप्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), कार के सामने फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैच, स्प्लिट रियर, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टरों के साथ ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट जैसा काफी स्टाइलिश और लक्जरी लुक देखने को मिलेगा.
Toyota Corolla Cross के फीचर्स
टोयोटा कोरोला क्रॉस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स भी मिलेंगे. जिसमें आपको फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7 इंच की TFT डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और अन्य कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
Toyota Corolla Cross का इंजन
टोयोटा कोरोला क्रॉस कार के दमदार इंजन की बात करें तो आपको 138 bhp की पावर और 177 Nm का टॉर्क भी दिया जाएगा. अब यह कार इंजन टोयोटा कोरोला क्रॉस में सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा. इस कार के हाइब्रिड मॉडल में भी रेगुलर CVT गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको 1.8 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा. इस SUV कार में आपको 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़िए:- इस फल के सेवन से बुढ़ापे की रेस में जीतेगी जवानी सितारों जैसा चमकता है चेहरा फायदे इतने की देखकर फुले नहीं समाओगे
Toyota Corolla Cross की कीमत
भारतीय बाजार में टोयोटा कोरोला क्रॉस की शानदार कार की रेंज लगभग 35 लाख के आसपास बताई जा रही है. दमदार इंजन वाली टोयोटा कोरोला क्रॉस की SUV कार महिंद्रा XUV700 को कड़ी टक्कर देने के लिए आई है.