मात्र 1 बार लगाए यह पेड़ हमेशा के लिए नौकरी का झंझट होगा खत्म, सालों-साल बिना मेहनत किए होगी पैसों की बारिश क्या आप ऐसी खेती के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा हो? तो आज का ये लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको बेर के पेड़ की खेती के बारे में बताएंगे. इसकी खेती करने में आपको ना तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही ज्यादा लागत लगेगी. इसकी खेती मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात में की जाती है. यहां जलवायु बेर के अनुकूल होती है, इसलिए इसकी पैदावार भी अच्छी होती है और मुनाफा भी ज्यादा मिलता है.
XUV700 की चटनी बना देंगी Toyota की रॉयल SUV, टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन
एक बार किया गया काम, सालों तक देता है फल
बेर का पौधा लगाना काफी आसान होता है. इसकी खेती मानसून वाली जगहों पर ज्यादा की जाती है. मानसून की शुरुआत में इसकी पौध लगाने से इसकी पैदावार अच्छी होती है. जनवरी से मार्च के बीच में भी इसके पौधे लगाए जा सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि जहां आप पौधा लगा रहे हैं वहां ना तो ज्यादा सूखा हो और ना ही बारिश का पानी जमा हो.
बेर का पौधा लगाने के लिए पहले मिट्टी तैयार करनी होती है. खेत में 60 * 60 गड्ढा खोदें और उसमें दो टोकरी गोबर की खाद और 50 ग्राम हेपेटाइट पाउडर डालकर मिलाएं. इसके बाद इस गड्ढे में पौधा लगा दें. कुछ ही दिनों में आपका पौधा फल देने लायक हो जाएगा. इस बात का ध्यान रखें कि हर पौधे के बीच 8 मीटर की दूरी हो.
एक एकड़ में होगा जबरदस्त मुनाफा
आजकल कई जगहों के किसान बेर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आप भी अपने एक एकड़ खेत में बेर के पौधे लगा सकते हैं. एक एकड़ में लगभग 200 से 300 बेर के पौधे लगाए जा सकते हैं. एक पेड़ से एक सीजन में लगभग 150 से 250 किलो तक बेर निकलते हैं. इस हिसाब से एक एकड़ में 30 से 50 टन तक बेर का उत्पादन हो जाता है और बाजार में इसकी कीमत 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक होती है.
इस फल के सेवन से लाखों बीमारिया होती है एक झटके मे छूमंतर जाने इस फल का नाम
जिससे आप कुछ ही दिनों में लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह का घाटा नहीं होने वाला है. बेर को कई तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर आपके कुछ बेर बच भी जाएं तो आप उन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर बेच सकते हैं. बेर की मांग साल भर बनी रहती है.