Pandhurna: कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण,सीमाकंन,राशि वसूल,सड़क निर्माण,पटटा प्रदाय,गरीबी रेखा मे नाम जोडने जैसे विषयों को सुना

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण,सीमाकंन,राशि वसूल,सड़क निर्माण,पटटा प्रदाय,गरीबी रेखा मे नाम जोडने जैसे विषयों को सुना

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- मंगलवार को शहर के अनुविभागीय कार्यालय के सभाकक्ष में 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के समस्त विभागवार प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कुल 20 आवेदन पत्र आवेदको से प्राप्त किए गए।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: रायसोनी यूनिवर्सिटी कालेज लैब में 49 किसानों के खेत की मिट्टी नमूने परीक्षण कर किसानों निशुल्क जांच रिपोर्ट सौंपी

जिसमे मुख्य रूप से इस प्रकार है अतिक्रमण किये जाने, बिना कारण के प्रभारी प्राचार्य पद से हटाया जाना, नौकरी दिलाये जाने, पटटा प्रदाय किये जाने, सीमाकंन कार्य पूर्ण नही होने देने, जमा की गई राशि प्रदाय न किये जाने, सार्वजनिक बौद्ध विहार मे ताला लगाने बाबद, रिक्त जगह पर अतिक्रमण करने, अर्थदण्ड की राशि वसूल किये जाने, संकुल प्राचार्य की स्थाई नियुक्ति, चिचखेडा मार्ग निर्माण, मासिक मानदेय प्रदाय किये जाने, गरीबी रेखा मे नाम जोडने बाबद, अधिग्रहण की आवार्ड राशि प्रदाय किये जाने, पानी की निकासी के सबंध में भूमि का आवासीय पटटा प्रदाय किये जाने निस्तार का पानी भूमि पर छोडने आदि प्राप्त आवेदन पत्रो का कलेक्टर व्दारा सबंधित अधिकारी को तत्काल निराकरण एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आवेदिका शोभा घाटोडे निवासी पांढुर्णा व्दारा अनावेदिका व्दारा किये अतिक्रमण को हटाये जाने

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: रायसोनी यूनिवर्सिटी कालेज लैब में 49 किसानों के खेत की मिट्टी नमूने परीक्षण कर किसानों निशुल्क जांच रिपोर्ट सौंपी

के सबंध में आवेदन पत्र पेश। पांढुर्णा के आवेदक रामलाल डेहरिया व्दारा बिना कारण के प्रभारी पद से हटाया जाने के सबंध मे, ग्राम उमरीकला की आवेदिका व्दारा नौकरी दिलाये जाने के सबंध मे आिवेदन पत्र पेश, पांढुर्णा की आवेदिका श्रीमति सरिता व्दारा आवासीय पटटा प्रदाय किये जाने, सबंध मे। कैलास घोडे व्दारा सीमाकंन कार्य पूर्ण नही होने देने सबंधी आवेदन पत्र पेश, जमा की अशोक रेवतकर निवासी पांढुर्णा व्दारा गई जमा की गई राशि प्रदाय न किये जाने के सबंध मे निवेदन किया गया। आवेदक गौतम बागडे व्दारा सार्वजनिक बौद्ध विहार मे ताला लगाने बाबद, ण्व पूजा नही करने सबंधी आवेदन पत्र पेश। आवेदक सुनिल की भूमि पर अनावेदक व्दारा रिक्त जगह पर अतिक्रमण करना, अर्थदण्ड की राशि वसूल किये जाने, ग्राम पंचायत जिगांव व्दारा संकुल प्राचार्य की स्थाई नियुक्ति के सबंध में एंव चिचखेडा मार्ग निर्माण के सबंध मे आवेदन पत्र पेश। पंच व्दारा मासिक मानदेय प्रदाय किये जाने, गरीबी रेखा मे नाम जोडने, अधिग्रहण की आवार्ड राशि प्रदाय किये जाने, और पानी की निकासी के सबंध मे निवेदन किया गया है।

You Might Also Like

Leave a comment