Pandhurna: अंर्तराज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह पकड़ने में पांढुरना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तीन राज्यों में सक्रिय है चोर

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: अंर्तराज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह पकड़ने में पांढुरना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तीन राज्यों में सक्रिय है चोर

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- पांढुरना पुलिस को अंर्तराज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधिक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया पांढुरना जिला महाराष्ट्र की सीमा से लगा होने की स्थिति में पुलिस निरंतर वाहनों की चैकिंग लगाती है।इस कुछ संदिग्ध लोग पुलिस के हाथ लगे जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस ने चोर गिरोह पकड़ा है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: बीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में डॉक्टर के अलावा 7 स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी से मिले गायब,होगी बड़ी कार्यवाही

आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं,आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करते थे।और मास्टर चाबी का भी उपयोग करते थे।पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक अंर्तराज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह हाथ लगा है।जो अपने शौक को पूरा करने मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देते थे। और 10 से 12 हज़ार की चंद रुपयों की कीमत पर बेच देते थे।

यह भी पढ़िए :- Ola को झट से गायब कर देगा Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर 157km की धाकड़ रेंज और झिलमिलाते फीचर्स देखे कीमत

तीन राज्यों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की बॉडर पर बसा पांढुरना जिला की पुलिस मोटरसाइकिल चेकिंग करती है। जिसमे कुछ लोग चोर गिरोह के साथ-साथ महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के अन्य चोर गिरोह के साथ मिला हुआ होने का खुलासा हुवावा है। जो की अलग-अलग शहर की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस इन चोर गिरोह के आरोपियों से और पुछताछ कर रही है। सौसर में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसको पकड़ कर जब जांच पड़ताल की तो एक-एक कर बाइक चोरी का सुराग लगता गया और पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 बाइक जब्त कर ली हैं।

You Might Also Like

Leave a comment