एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत एसडीएम ने शाला परिसर में किया पौधा रोपण किया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us

गुड्डू कावले पांढुरना :- शासन की मंशा अनुरूप शुक्रवार की दोपहर शहर के शासकीय हाईस्कूल एमपीएल में एसडीएम सुश्री नेहा सोनी ने एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत वृक्ष रोपण किया और एसडीएम नेहा सोनी ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण वृक्ष रोपण का महत्व समझाया।साथ ही शहर में बड़ी संख्या में वृक्ष रोपण करने का बड़ा संदेश दिया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नपा पार्षद लोचन खवसे की प्रमुख उपस्थिति में शाला शिक्षको ने शाला परिसर में 60 पेड लगाए एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम में एसडीएम सुश्री नेहा सोनी जप अध्यक्ष श्रीमती लतासिंह तुमडाम, शास्त्री वार्ड पार्षद लोचन खवसे,भीमरावजी वालके,किर्ती पठाडे,अरूण भोसले,प्रभारी बीआरसी गोरेश्वर ब्रम्हें,बीएसी नरेन्द्र बाम्बल, श्रीमती टिना कडवे, श्रीमती माधुरी पाटील, रविन्द्र गडकरी शिक्षक एवं शालेय समस्त शिक्षक/शिक्षिका तथा बच्चों की उपस्थिति थे।

You Might Also Like

Leave a comment