Pandhurna: प्रदेश तक की खबर का असर! बिजली विभाग के आउट सोर्स वर्करों ने सुरक्षा सामग्री लगाकर बदला टाउन टू फीडर का जला केबल

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: प्रदेश तक की खबर का असर! बिजली विभाग के आउट सोर्स वर्करों ने सुरक्षा सामग्री लगाकर बदला टाउन टू फीडर का जला केबल

Pandhurna/गुड्डू कावले पांढुरना:- बैगर सुरक्षा संसाधनों के बिजली मरम्मत कार्य किए जाने संबंध में प्रदेश तक के डिजिटल साइड पर 20 जून को खबरों का प्रकाशन किया गया था।इस खबर पर बिजली विभाग के अधिकारियो ने त्वरित संज्ञान लिया और क्षेत्र में चल रहे बिजली विभाग के जन सुविधा के लिए मेंटेंस कार्य में लगे आउट सोर्स वर्करों को सुरक्षा संसाधन सामग्री के साथ बिजली मेंटेंस कार्य करने की सलाह दी है।हालाकि शासकीय स्तर पर इतने जल्द कोई अधिकारी कार्यवाही करे यह एक अन्य शासकीय विभाग के अन्य अधिकारियो के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है।

यह भी पढ़िए:- ढुरुंग-ढुरुंग की आवाज से नौजवानो का सपना पूरा करने आयी Yamaha की फटफटी झनान फीचर्स और सनान रफ़्तार

दरसल यह पूरा मामला शाह पेट्रोल पंप के सामने स्थित डीपी का टाउन टू फीडर के केबल अचानक जल जाने। के बाद का है।जहा एक भी कर्मचारी के पास डीपी और लोहे के पोल पर चढ़ने के पहले कोई सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं थे। प्रदेश तक के डिजिटल साइड पर 20जून को खबरों के प्रकाशन के बाद बिजली विभाग के अधिकारियो ने आउट सोर्स कर्मचारियों की टीम को तत्काल सुरक्षा सामग्री दी है।

यह भी पढ़िए:- बुढ़ापे को जवानी में बदलने वाला अतरंगी फल झट-पट करे इस फल का सेवन, लगोगे फिल्म के हीरो की तरह, जानिए इस फल की खेती फायदे

गुरुवार की सुबह फिर एक बार फिर शाह पेट्रोल पंप के सामने स्थित डीपी से टाउन टू फीडर के केबल दूसरी बार अचानक जला जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी सुरक्षा संसाधन से लेस पाए गए,बिजली विभाग के टेकेदार के आउट सोर्स कर्मचारियों की टीम सुरक्षा सामग्री सर पर हेलमेट कैप लाकर जले केबल बदलने के कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।खास बात यह रही की इस केबल बदलने के कार्य के समय बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के अधिकारी जेई रविनंदन बाबू की विशेष उपस्थिति में लाइन मेन और आउट सोर्स कर्मचारियों की टीम ने कार्य पूर्ण किया।

You Might Also Like

Leave a comment