Pandhurna: जिले के एडीएम को आई फर्जी कॉल तो प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ पर शहरवासियो को फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने का दिया संदेश

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: जिले के एडीएम को आई फर्जी कॉल तो प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ पर शहरवासियो को फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने का दिया संदेश

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- मंगलवार को शहर के जिला कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई बैठक में एडीएम नीलमणि अग्निहोत्री को फोन कॉल आई जिसके बाद बैठक में बाजू में बैठे सीएमओ नितिन बिजवे ने बात की तो पता चला कि फोन कॉल फर्जी साबित हुवी है।हालाकि शहर में साइबर अपराध में हो रही बढ़ोतरी को रोकने प्रशासन ने शहरवासियो को फर्जी कॉल से सावधान रहने का दिया संदेश दिया है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: जवलंत मुद्दो पर ध्यानआकर्षण कामठी और भूली जलाशय,स्वास्थ्य,शिक्षा,ट्रेनों के स्टाप और रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की सांसद बंटी से मांग

दरअसल यह पूरा मामला प्रशासनिक अधिकारी से जुड़ा है।मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी को उत्तरप्रदेश के मथुरा रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी बलवंत पटेल के नाम से फोन कॉल आई जिसमे पांढुरना वार्ड नंबर 3 में मकान नंबर 144 पर निवासी विनीता मरावी की अंत्येष्टि के लिए ₹3200 की मांग कर रहे थे।अधिकारियो ने इस बात को बड़ी गंभीरता से लिया और इस विषय में नगर पालिका के डिमांड रिकार्ड की जांच पड़ताल की तो पता चला जिस विनीता मरावी की रिकार्ड पर अशोक पिता महादेव उमाठे के नाम से दर्ज मिला।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू को दादा धाम एक्सप्रेस पुनः प्रारंभ कराने की लंबित पांढुरना वासियों की मांग को पूर्ण करने का करेगे निवेदन

जिससे अधिकारी को पता चला की कोई अज्ञात ठग लोग फर्जी कॉल कर लोगो को पैसों की ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय है। अधिकारियो की माने तो ऐसी फर्जी कॉल किसी को भी आ सकती है। साइबर ठगी करने वाले अज्ञात लोगो की फोन कॉल से प्रशासनिक अधिकारी एडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, सीएमओ नितिन बिजवे और नायब तहसीलदार संध्या रावत ने शहरवासियो से सतर्क सावधान रहने की अपील की है।

You Might Also Like

Leave a comment