Pandhurna: शिक्षको की प्रेरणा से ग्रामीण अंचलों की छात्र-छात्राए ले रहे कम्प्युटर का प्रशिक्षण

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Pandhurna: शिक्षको की प्रेरणा से ग्रामीण अंचलों की छात्र-छात्राए ले रहे कम्प्युटर का प्रशिक्षण

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरनाः- ग्रामीण अंचल के ग्राम मालेगांव शाला के छात्र छात्राओ का शाला 8 वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा उसी शाला के 7 वी 8 वी कक्षा के बच्चे पढाई ही नहीं तो वर्तमान समय की जरूरत के हिसाब से कम्प्युटर शिक्षा प्राप्त कर रहे है। देखा जाए तो अक्सर गर्मी की छु‌ट्टीया लगते ही छात्र छात्राएं कही घुमने निकल जाते है तो कई बच्चें नाना नानी के गाँव खेलने, छु‌ट्टी बिताते चले जाते है।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: परिवहन विभाग यातायात पुलिस और खनिज विभाग ने चलाया संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान कई वाहन के कटे चालान तो कई वाहन किए गए जप्त

परन्तु ग्रामीण अंचल के ग्रामों में छात्र छात्राएं छुट्टीयों का शैक्षणिक आनंद ले रहे है। साथ ही ऐसी भीषण गर्मी में यह बच्चेग्राम मालेगांव में कम्प्युटर नहीं है तो यह बच्चें कम्प्युटर सीखने ग्राम मालेगांव से पांढुरना कम्प्युटर पढ़ने के लिए आ रहे है ताकि यह भी पढाई ही नही तो आधुनिक तकनीकी शिक्षा में भी किसी से पिछे न रहे। इन बच्चों की पूरा ग्राम सराहना की जा रही है।कि इतनी गर्मी में भी इन बच्चों की पढाई के प्रति लगन इस कदर है कि और इन बच्चों के लिए शाला शिक्षक प्रेरणास्त्रोत की भूमि का निभा रहे है।

यह भी पढ़िए :- Harda News:टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह के अथक प्रयासों से MP की मंडी में पहली बार बिकी गेहूं चने की जली हुई फसल

मालेगांव के शिक्षक रामगोपाल भोयर एवं खुरसंगे सर सभी शिक्षकगण है जो बच्चों को पढाई करने के लिए प्रेरित करते है ओर इनके माता पिता से सम्पर्क कर बच्चों को पढाई के लिए समय समय पर मार्गदर्शन करते है।

You Might Also Like

Leave a comment