Pandhurna: इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में लगी भीषण आग,एक करोड़ की सर्जिकल कॉटन के रोल जलकर राख होने का अनुमान

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Pandhurna: इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में लगी भीषण आग,एक करोड़ की सर्जिकल कॉटन के रोल जलकर राख होने का अनुमान

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के जुनेवानी फिल्टर प्लांट के पास स्थित इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर 2बजे मशीनरी में स्पार्किग होने से भीषण आग लगी है।यह आग इतनी दड़क चुकी की आग की लपटों से फैक्ट्री का भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: जुआ फड़ से पांच आरोपियो से 1 लाख 3 हजार की नगद राशि और ताश के पत्ते सहित लक्जरी कार मोटरसाइकिल जब्त

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में सर्जिकल कॉटन रोल और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। फैक्ट्री के मालिक श्री सतीजा ने बताया की मुझे मेरे सुपरवाइज मधुकरराव का फोन आया वैसे ही में 2:47बजे फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी फायर स्टेशन को दी फायर वाहन आता सर्जिकल कॉटन रोल और अन्य सामग्री जलकर राख हुवा है जिसमे लगभग एक करोड़ रूपयो का नुकसान हुवा है। दूसरी और नपा का फायर ब्रिगेड वाहन घटना स्थल पहुंचते ही इस भीषण आग पर
काबू पाया गया

यह भी पढ़िए:- अच्छे अच्छे वायरस इसके सामने फिसड्डी बड़ा करामती ये फल दिखने में छोटा पर फायदे बड़े बड़े है उभरती जवानी का राज जाने नाम

फैक्ट्री के मालिक श्री सतीजा ने बताया की शहर से फैक्ट्री की दूरी लगभग 7से 8 की. मि. बाहर की ओर है। जिसमे सर्जिकल कॉटन के रोल बनाने का 20 मजदूरों द्वारा कार्य किया जाता है। फैक्ट्री में निर्मित सर्जिकल कॉटन के रोल की सप्लाई महा नगरों के शहरों में संचालित अस्पताल और मेडिकल में की जाता है। आग लगने से बड़ा नुकसान हुवा है।यदि नपा का फायर ब्रिगेड वाहन समय पर नहीं पहुंच ने की स्थिति की जानकारी मेरे द्वारा नपा के वरिष्ट अधिकारी से करूगा।

You Might Also Like

Leave a comment