Pandhurna: जल गंगा संवर्धन अभियान का जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर किया समापन

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: जल गंगा संवर्धन अभियान का जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर किया समापन

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के राधाकृष्ण वार्ड स्थित नैमिषारण्य शिव मंदिर परिसर में जल गंगा संवर्धन अभियान अभियान कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ,विधायक नीलेश उईके ,नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे नपा उपाध्यक्ष ताहिर पटेल, सीएमओ नितिन बिजवे की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम का माँ भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया जिसके बाद परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समाज के लोगों धूमधाम से मनाई ईदउल अजहा दी अपनो को बधाईयां

जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने पानी बचाने, पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए,और अधिक से अधिक पौधे लगाने अपील की गई, नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई, जल गंगा संवर्धन अभियान समापन किया गया आयोजन एलईडी के माध्यम माद्यम से लाइव प्रसारण देखा जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी को संबोधित कर संकल्प का वाचन कर संकल्प दिलाया, कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल के छात्र छात्राये द्वारा रंगोली,चित्रकला,निबंध प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं एक-एक पौधा वितरीत किये गया।

यह भी पढ़िए:- Lour News: थाना पुलिस ने 1 वर्ष से फरार चल रहे हत्या के प्रयास व 2000/- रुपए के इनामी निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे ..

समापन अवसर पर नगरीय क्षेत्र की स्व सहायता समूह ने भजन गायन किया। अंत मे नैमिषारण्य समिति द्वारा सभी का सत्कार करते हुए राधाकृष्ण वार्ड पार्षद द्वारा आभार माना समापन कार्यक्रम में नपा के पार्षदअनिल खत्री, प्रदीप कामदार,श्री दुर्गेश उईके,श्रीमती नलिनी केवटे,श्रीमती रामरती ईवनाति के अलावा गणमान्य नागरिक उत्तम झा, श्रीमती हर्षा बत्रा एवं नपा शिक्षा विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a comment