Pandhurna News: पांढुर्णा जिले के सौसर में घोटी सड़क मार्ग पर चीते की दुर्घटना में मौत

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Pandhurna News: पांढुर्णा जिले के सौसर में घोटी सड़क मार्ग पर चीते की दुर्घटना में मौत

Pandhurna News:/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- वन विभाग महकमे से शनिवार देर रात चीते की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई है।वन विभाग के अधिकारी एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि घटना के बाद से अज्ञात वाहन फरार है। चीते के शव का रविवार को पोस्टमॉर्टम करके अंतिम संस्कार किया गया ।

यह भी पढ़िए :- Dairy Farming Loan: बड़ी खबर! SBI दे रहा डेयरी फार्मिंग के लिए लोन साथ ही सरकार देंगी तगड़ी सब्सिडी

मिली जानकारी के मुताबिक पांढुरना जिले की सौसर तहसील की घोटी क्षेत्र में घना जंगल होने की स्थिति में देर रात वन्य प्राणी जगल से भटकते सड़क की ओर आते है। ऐसी परिस्थिति में चीते की कोई अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चीते की मौत होना का अनुमान लगाए जा रहा है.

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News:- नवतपा में 9 दिन सेवाधारी श्री मोहन महाराज की स्मृति में यात्रियों की बुझाते प्यास पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना।

क्षेत्रीय वन अमला को चीते की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मौका स्थल पहुंचा जिसके बाद वन्य प्राणी चीते का शव परीक्षण पंचनामा कार्यवाही कर अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग के अधिकारियो की माने तो यह चिता क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलाते पानी की तलाश मेंशहर के और भटकते निकला होगा। अनुमान लगाया जा रहा है की चिता सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया है।

You Might Also Like

Leave a comment