Pandhurna: चार किसानों के खेत के कुँए और ट्युबवेल के पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल को चुरा ले गए अज्ञात चोर

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: चार किसानों के खेत के कुँए और ट्युबवेल के पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल को चुरा ले गए अज्ञात चोर

Pandhurna/गुड्डू कावले पांढुरना:- शहरी क्षेत्र से लगे खेतो में इन दिनों चोरी की वारदात को कुछ अज्ञात चोर आजम दे रहे है। जिसके चलते खेत मालिक किसान परेशान है।मंगलवार की दोपहर शहर के किसान रवि पिता सोनिराम जसुतकर, उम्म्र 53 वर्ष, अनिल पिता शंकरराव सांबारे, उम्र 63 वर्ष,प्रशांत पिता बाबुराव बालपांण्डे, उम्र 32 वर्ष,राजेन्द्र पिता महादेव बालपांण्डे, उम्र 48 वर्ष,ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम एक लिखित शिकायत की है की कुए,ट्युबवेल के मिटर पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल को चुरा रहे है।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: प्रवेश उत्सव पर नव प्रवेशी कक्षा 6 वी के छात्रों को तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके विद्यालय में किया स्वागत

जिससे किसानों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। किसानों ने बताया हमारी कृषि भुमि ग्राम कामठीखुर्द,गोदरीखापा में स्थित है।खेत की विद्युत केबल दिनांक 21 जून 2024 को रात के समय तांबे का केबल चुरा ले गए।जिसमे रवि जसुतकर का लगभग 80 फिट केबल, ट्युबवेल,अनिल सांबारे का लगभग 82 फिट केबल,ट्युबवेल का,प्रशांत बालपांण्डे,लगभग 30 फिट केबल, कुएं के मिटर पेटी के बाहर से बहार का केबल और इसके पुर्व में कुए के विद्युत मोटर पम्प का और राजेन्द्र पिता महादेव बालपांण्डे,लगभग 20 फिट केबल, कुएं के मिटर पेटी के बाहर से निकालकर चोरों ने चोरी कर ले गए है। चोरी की निरंतर घटना से किसान परेशान है। चोरी के प्रकरण की में अपराध दर्ज कर मामले का संज्ञान ले और चोरी की वारदात को आजम देने वाले के विरुद्ध कटोर कार्यवाही करे।

यह भी पढ़िए:- Harda: मौके पर पहुँच कर पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे दो व्यक्तियों की बचाई जान

पुलिस के आगे चोरों के हौसले बुलंद और कबाड़ी मौज में

क्षेत्र में खेत खलियानों में चोरी की वारदात को आजम देने वाले चोर की पहुंच क्षेत्र में संचालित कबाड़ी संचलको तक होने की बात किसानों ने की है। बताया जाता है। की खेत की चेरी की गई सामग्री में अहम मूल्यवान वस्तु कुए,ट्युबवेल के मिटर पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल है। चोरों की पहली नजर खेत के कुए,ट्युबवेल के मिटर पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल पर होती है वह बड़ी आसानी से चोरी कर उसे जलाकर शहर में संचालित कबाड़ी की दुकानों पर चंद रुपयों में बेचता है।पुलिस भी इस बात से अभिन्न नहीं है। परन्तु इस बीच एक व्यवस्था होने के चलाते कबाडियो की दुकानों का सालो से निरीक्षण नहीं करती है।हालाकि पुलिस चाहे तो इस प्रकार की क्षेत्र में चोरी ही ना हो परन्तु कबाड़ियो में जायेगा कोण बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता देखा जा सकता है।

You Might Also Like

Leave a comment