Pandhurna: प्री मानसून मेंटेनेंस पर खड़े हो रहे सवाल, वार्डवासी बोले कागजों में मेंटेनेंस शहर में आखों देखा जाए तो बिजली विभाग को बड़ी दुर्घटना का इंतजार।

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Pandhurna: प्री मानसून मेंटेनेंस पर खड़े हो रहे सवाल, वार्डवासी बोले कागजों में मेंटेनेंस शहर में आखों देखा जाए तो बिजली विभाग को बड़ी दुर्घटना का इंतजार।

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के बिजली विभाग की अनदेखी कहो या शहर में प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर मात्र खाना पूर्ति कहो तो कम नहीं है।हालाकि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कार्यालय के बाहर निरीक्षण नहीं करने की वजह विभाग के अधिकारी मात्र शहर और ग्रामीण क्षेत्र में प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर मात्र खाना पूर्ति हो रही है।

यह भी पढ़िए:- फ़ोकट काम छोड़ो पर कर डालो इस नस्ल की अजा का पालन कम दिनों में छापने लगती है भकाभक नोट सरकार भी देती है मदद

मिली जानकारी के अनुसार शहर के शास्त्री वार्ड स्थित जलसंसाधन विभाग के सामने से शासकीय अस्पताल की और गई 11 केवी की लाईन के नीचे अशोका और नीम के बड़े वृक्ष इस लाईन से टच हो रहे है जो बिजली विभाग के प्री मानसून मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर रहा है।शास्त्री वार्ड वासियों ने बताया की शास्त्री वार्ड स्थित जलसंसाधन विभाग के सामने से शासकीय अस्पताल की और गई 11 केवी की लाईन के नीचे अशोका और नीम के बड़े वृक्ष इस लाईन से टच हो रहे है.

यह भी पढ़िए:- Apache का भेजा फ्राई कर देगी Bajaj की दमदार बाइक शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी साइकिल जितनी

जिसकी वजह किसी दिन यह बड़े वृक्षों से 11 केवी की लाईन के सम्पर्क में आते ही बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। समय रहते बिजली विभाग के अधिकारियो ने शहर की संपूर्ण बिजली विभाग की झूलते तारों और बिजली के तार के नीचे के वृक्षों का मेंटेनेंस होना जरूरी है।

You Might Also Like

Leave a comment