Pandhurna News : गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में होने वाले आयोजन की बनाई कार्य योजना कलेक्टर, एसपी ने किया गया निरीक्षण,दिये निर्देश।

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us

Pandhurna News :- गुड्डू कावले पांढुरना:- जिला प्रशासन के अधिकारी जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा और पुलिस अधिक्षक राजेश त्रिपाठी ने आगामी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व अवसर पर जामसांवली चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर मे दर्शन को सुगम एंव व्यवस्थित बनाने जिला कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक व्दारा स्थल निरीक्षण किया गया एंव व्यवस्था के सबंध मे आयोजित बैठक में भक्तो के आगमन, दर्शन एंव प्रस्थान की व्यवस्था के सबंध मे विस्तृत विचार विमर्श किया गया। सी.सी.टी.व्ही कैमरो से मुख्य व्दार एंव पार्किंग स्थल से मंदिर के मुख्य भवन के मार्ग तक भक्त निवास के एंव कार्यालय के सामने के मार्ग पर निगरानी की जायेगी तथा सी.सी.टी.व्ही का कंन्ट्रोल रूम मंदिर समिति के कार्यालय मे स्थापित करने का निर्णय लिया गया, एंव कंन्ट्रोल रूम से आयोजन का निरीक्षण किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।

एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत एसडीएम ने शाला परिसर में किया पौधा रोपण किया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियो को कड़े निर्देश

मंदिर एंव परिसर के क्षेत्र मे साफ-सफाई मंदिर समिति के कर्मचारी के साथ साथ नगर पालिका सौसर एंव अन्य स्थानीय निकायों के अधिकारियो व्दारा अपने अपने कर्मचारियों के सहयोग से करायेंगे। मुख्य नगर पालिका सौसर व्दारा फायर बिग्रेड की व्यवस्था किया जायेगा, मंदिर समिति व्दारा पेयजल हेतु पानी के कैम्पर उपलब्ध कराये जायेगें, पानी के टेंकर की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौसर ग्राम पंचायत सावली, बोरगांव के माध्यम से करायी जायेगी, चिकित्सा व्यवस्था एंव एम्बूलेंस व्यवस्था हेतु ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सौसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ड्यूटी पर लगाये गये डॉक्टर एंव पैरामैडिकल स्टॉफ के मोबाइल नंम्बर की सूची कंन्ट्रोल रूम में अनिवार्य रूप से रखी जावेगी। आयोजन की व्यवस्था के सबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मंदिर समिति के अध्यक्ष, सदस्य, एस.डी.एम सौसर, एस.डी.ओ.पी. सौसर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौसर, सी.ई.ओ. जनपद सौसर उपस्थित रहे।

गुरू पूर्णिमा पर होने वाले आयोजन के सबंध में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णयो के विषय में कलेक्टर व्दारा कार्यवाही विवरण जारी किया गया। जिसमे यातायात एंव पांर्किग व्यवस्था एंव बैरीकैटिंग के लिए मंदिर समिति तथा लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी प्रकार से पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आयोजन के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था एंव फायर बिग्रेड की व्यवस्था हेतु संबधित विभागो के अधिकारियों को पृथक-पृथक लिखित मे दिशा निर्देश जारी किये गये। मंदिर समिति, वॉलिंटियर एंव समस्त विभागीय अधिकारियों के बीच आवश्यक संवाद समन्वय, सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के अपेक्षा की गई।

You Might Also Like

Leave a comment