Pandhurna News:- नवतपा में 9 दिन सेवाधारी श्री मोहन महाराज की स्मृति में यात्रियों की बुझाते प्यास पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना।

By pradeshtak.in

Published On:

गुड्डू कावले पांढुरना:- नवतपा में 9 दिन सेवाधारी श्री मोहन महाराज की स्मृति में यात्रियों की बुझाते प्यास पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना। शनिवार की सुबह शहर रेलवे स्टेशन पर मौसम की ऋतु नवतपा में चिल चिलाहाती तपती धूप में श्री मोहन महाराज की स्मृति में श्री मोहन महाराज के सेवा सेवाधारीयो ने श्री मोहन महाराज फोटो को फूल माला पहनाकर पुनीःत कार्य का शुभारंभ किया और शहर के रेलवे स्टेशन पर निरंतर 10 वर्ष भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने का पुण्य कार्य शुरू किया है। सेवाधारी लोग जैसे ट्रेन प्लेटफॉर्म पर थमी वैसे ही यात्रियों को ठंडे पानी की बोतलें देते है।

MP News : सरकारी खरीद केंद्रों की बदहाली और अनाज की बर्बादी 10 हजार करोड़ का गेहूं सड़ाया

ट्रेन के अधिकांश डिब्बों तक पहुंचने के लिए दौड लगाना शुरू कर देते है। दौडते हुए रेल डिब्बों के खिडकी के सामने जाकर भीतर बैठे यात्रियों को पानी की ठंडी बोतलें पहुंचाते है। श्री मोहन महाराज के सेवा सेवाधारी निलेश मनने ने बताया कि हम काफी सारे कैनों में ठंडे पानी की बोतले भरकर लाते है।

Pandhurna News : पांढुरना कलेक्टर ने भूली जलाशय निर्माण के पूर्व पुनर्व्यवस्थापन की समीक्षा बैठक का किया आयोजन

स्टेशन पर प्यासे रेलयात्रियों को यह बोतलें देकर उनसे उनकी खाली पानी की बोतले मांगते है। अधिकांश रेलयात्रियों के पास खाली बोतलें पायी जाती है इन बोतलों को हम घर ले जाते है। जिसके बाद इन बोतलों को पूरी तरह साफ सफाई एवं धोकर उनमें स्वच्छ पानी डालकर उन्हें ठंडा कर लेते है। यह पूरे नवतपा ऋतु में 9 दिन की सेवा यात्रियों को से ठंडा पानी का वितरित करते है। इस सेवाकार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

You Might Also Like

Leave a comment