Pandhurna News : पांढुरना कलेक्टर ने भूली जलाशय निर्माण के पूर्व पुनर्व्यवस्थापन की समीक्षा बैठक का किया आयोजन

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Pandhurna News : पांढुरना कलेक्टर ने भूली जलाशय निर्माण के पूर्व पुनर्व्यवस्थापन की समीक्षा बैठक का किया आयोजन शुक्रवार की दोपहर शहर की कलेक्टर अजयदेव शर्मा की अध्यक्षता में छिन्दवाडा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना के अंतर्गत पांढुरना जिले मे निर्मित होने वाले भूली जलाशय के निर्माण के सबंध में सबंधित विभागो के अधिकारियों के साथ कलेक्टर पांढुरना व्दारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर अजयदेव शर्मा ने बैठक में सबंधित अधिकारियो को बताया भूली जलाशय पांढुरना जिले की खेती किसानी ,पेयजल, वाटर लेवल,लिये अंत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़िए-Pandhurna: प्रकाश भाऊ उईके जज साहब हेल्प ग्रुप एव देव जी नेत्रालय के सहयोग से मोतिया बिंन्द का नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन

इस जलाशय से 26,157 हेक्टर भूमि की सिंचाई की जावेगी,औद्योगिक क्षेत्र को जल की उपलब्दता होगी, उक्त जलाशय के निर्माण में ग्राम भूली, मोरडोंगरी, डावरीखापा, नीलकंढ, खडकी, भुयारी एंव खेडीधान भोयर की भूमियों एंव उनके भू-अर्जन की आवश्यक कार्यवाही जिसके सबंध मे प्रकरण प्रांरभिक स्थिति मे प्रचलन है। भूली तथा खडकी के आवासो का भी व्यवस्थापन किया जाना आपेक्षित है। भू-अर्जन के प्रकरणो को समयवृद्धि की आवश्यकता है जिसके लिये जल संसाधन एंव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये गये कि प्रकरणो को तत्काल प्रस्तुत किये जाये।

यह भी पढ़िए-Pandhurna: शिक्षको की प्रेरणा से ग्रामीण अंचलों की छात्र-छात्राए ले रहे कम्प्युटर का प्रशिक्षण

पुनर्व्यवस्थापन के लिये सार्वजनिक संसाधनों जैसे स्कूल, आंगनवाडी, इत्यादि के सबंध मे तथ्यात्मक जानकारी दिये जाने हेतु सबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। पुर्नवास के स्थान पर पेयजल की उपलब्दता का आंकलन, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के व्दारा किया जायेगा, जिससे की पुर्नवास किये जा रहे व्यक्ति को पेयजल की पर्याप्त पूर्ति हो सके। भूमि का सर्व करते समय भूमि स्वामी के कुंऐ, ट्यूबवेल, वृक्षो इत्यादि का भौतिक सत्यापन भूमिधारक की उपस्थिति मे तैयार करे जिससे की भविष्य में किसी प्रकार की विसंगति उत्पन न हो सके, सबंधित विभागों को प्रांरभिक जानकारी तैयार कर प्रस्तुत किये जाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया, दो सप्ताह बाद पुनः समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।

You Might Also Like

Leave a comment