Pandhurna: जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश रात्रि गस्त में पकडे गये 15 गिरफ्तारी

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश रात्रि गस्त में पकडे गये 15 गिरफ्तारी

वारंटीयो एवं 2 स्थाई, पुलिस की गुंडे,निगरानी बदमाशो एवं वारंटियो पर पैनी नजर

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- पुलिस महकमे द्वारा अपराध में लिप्त अपराधियो पर नियंत्रण के लिए पुलिस महा निदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के मिले निर्देशो के परिपालन मे जिला मुखलाय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे और एसडीओपी ब्रजेश कुमार भार्गव एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस डीव्हीएस नागर के कुशल नेतृत्व मे शनिवार और रविवार की रात मे समस्त थाना /चौकी प्रभारियो के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो व्दारा क्षेत्रांतर्गत गुंडे, बदमाशो वारंटियो, असामाजिक तत्वो पर निगरानी एवं धरपकड के लिए गश्त की गयी।

यह भी पढ़िए:- 5 लाख रुपए में Tata से कई गुना बेहतर है Maruti कि यह कार, 26km माइलेज में फीचर्स सबसे खास

इस कार्यवाही में पांढुरना पुलिस व्दारा कुल 15 गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड की कार्यवाही की गयी। जिसमे पांढुरना थाने से 5 गिरफ्तारी वारंट,थाना मोहगांव से 1 गिरफ्तारी वारंट, थाना सौसर से 02 गिरफ्तारी वारंट,थाना लोधीखेडा से 07 गिरफ्तारी वारंट तामिल किये गये।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: तेली समाज संघटन के अध्यक्ष बने भूषण केवटे

इस प्रकार जिला मुख्यालय पर पुलिस व्दारा गश्त के दौरान 02 स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार किया गया जिसमे पांढुर्णा थाने से 02 स्थायी वारंट तामिल किये गये। जिला थाना पुलिस व्दारा 11 निगरानी बदमाश, 17 गुंडा बदमाश, 05 जेल रिहायी एवं 07 जिला बदर आरोपियो की चेकिंग की गयी। जिला मुख्यालय मे लगातार आपराधिक तत्वो के विरुध्द कठोरतम कार्यवाही करने के थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तत्वो के विरुध्द निरंतर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए है।

Leave a comment