Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- छिंदवाड़ा पांढुरना जिले के नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक जी साहू का पांढुरना जिले के जवलंत मुद्दो पर ध्यानकर्ष्ण,जलाशय, स्वास्थ्य शिक्षा,ट्रेनों के स्टाप और अमरावती रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण संबंध में भारत सरकार 3.0 के एनडीए सरकार के 100 दिन के एजेंडे में रखने की सांसद बंटी विवेक साहू से मांग की है।साथ ही पांढुरना जिला वासियों लोकसभा चुनाव में अपना काम किया है जो एक तरफा लगभग 30 हजार वोटो की लीड देकर बंटी विवेक साहू को विजय श्री दिलाई है। सुना है। सांसद मोहदय पांढुरना पधार रहे है।
यह भी पढ़िए :- सिर्फ ₹2000 प्रतिमाह की किश्त में घर ले जाए Bajaj की यह नयी नवेली बाइक माइलेज में सबकी बाप देखे डिटेल
इस अवसर पर कुछ जवलंत मुद्दो में ट्रेनों से रोजाना नागपुर आने जाने वाले लोगो ने पांढुरना वासियों की छोटी छोटी जरूरतों को पूर्ण करने जैसे मांगो में जलाशय,अमरावती रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण,ओर ट्रेनों के स्टाप को पूर्व के जैसी वेवस्था बनाने नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक जी साहू से बड़ी उम्मीद लगाई है।सांसद बनते ही अपने पहले दौरा कार्यक्रम में पांढुरना वासियों को नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक जी साहू क्या बड़ी सौगात देने की बात कहेंगे? या आश्वासन पर हो सीमित होगा यह समय ही बताएगा हालाकि नागपुर डेली अप डाउन करने वाले युवाओं यात्रियों और विद्यार्थियों को लिए ट्रेनों का स्टाप को पहली प्राथमिकता से पुनःस्टाप (रोकने )अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री भारत सरकार 3.0 के 100 के दिन एजेंडा में रखकर पांढुरना जिला वासियों की कोरोना काल से बंद मध्य रेलवे पांढुरना माडल रेलवे टेंशन पर रुखने वाली सभी ट्रेनों को पुनः रोकने स्टाप देने की मांग जोर पकड़ रही है।
आप के जानकारी के लिए बता दे की पांढुरना जिले से ट्रेनों के सफर के माध्यम से रोजना लोग स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार,के लिए सेकडो लोग,युवा नागपुर आना जाना करते है। कोरोना काल के पहले ट्रेनों की व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक थी परन्तु विश्व की महामारी कोरोना काल से यह व्यवस्था बदलने याने ट्रेन बंद होने और दर्जनों ट्रेनों का स्टाप नहीं होने से पांढुरना जिले की अर्थ वेवसथा के अलावा शहरी क्षेत्र के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है हम रोजाना अप डाउन करने वाले सेकडो युवा हमारे नव निर्वाचित सांसद आदरणीय बंटी विवेक साहू से आग्रह पूर्वक निवेदन करते है की पहले जैसी ट्रेनों की व्यवस्था को पुनः बहाल किया जाए और ट्रेनों के स्टाप को निरंतर सुविधा जनक बनाने पांढुरना जिले वासियों की मांग पूर्ण करे।
यह भी पढ़िए :- Activa को मुहतोड़ जवाब देगी TVS की डिजिटल फीचर्स वाली स्कूटर कम कीमत में स्टाइलिश लुक
यह है पूर्व के ट्रेनों के स्टाप
12791/12792 सिकंदराबाद दानापुर सिकंदराबाद
12625/12626- केरला एक्सप्रे
16093/16094 लखनऊ एक्सप्रेस
16032/16031 अण्डमान एक्सप्रेस
12643/12644 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस
12808/12809 समता एक्सप्रेस
11045/11046 धनबाद कोल्हापुर
20918/20197 पुरी-इंदौर-पुरी हमसफर
12295/12296 संगमित्रा एक्सप्रेस
201912/20911 इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस