Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- कृषि बाहुल्य खेती किसानी क्षेत्र में किसानों के खेत की मिट्टी नमूने परीक्षण की कोई वेवस्था नहीं होने की स्थिति में शहर के पवन कृषि केंद्र एवं रायसोनी यूनिवर्सिटी साइखेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मिट्टी परीक्षण का आयोजन 15 अप्रेल से 30 अप्रैल तक किया गया,जिसमें हमारे विकास खंड स्तर पर 49 किसानों ने अपनी कृषि भूमि की मिट्टी निकाल कर जांच के लिए पवन कृषि केंद्र में जमा किए जहा से सभी किसानों के मिट्टी नमूने साइखेड़ा स्थित रायसोनी यूनिवर्सिटी लैब में भेजे गए,संपूर्ण मिट्टी का परीक्षण किया गया।
जांच रिपोर्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र के सभी किसानों को सूचना देकर जांच रिपोर्ट को निशुल्क वितरण किया गया।इस अवसर पर रायसोनी यूनिवर्सिटी के मृदु शास्त्र एवं कृषि रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर आकाश देशमुख,प्रयोग शाला सहायक मनोज अतकरे ने मिट्टी परीक्षण की आवश्यकताओ और उसके महत्व के संबंध में क्षेत्र के किसानों को जानकारी दी।
यह भी पढ़िए:- Harda: वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया
खास बात यह है की क्षेत्र में खेती किसानी में मूलतः मिट्टी नमूने परीक्षण करने संबंध में पवन कृषि केंद्र के संचालक संजय क्षत्रिय पवन क्षत्रिय ने किसानों में चेतना जगाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। कार्यक्रम अवसर पर सुनील गजभिए कृषि विस्तार अधिकारी,किशोर डिगरसे पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी एवं क्षेत्र के किसान बंधु उपस्थित थे