Pandhurna: शहर की शास.रामचंद्र कन्या प्राथमिक शाला में 39 वर्ष की सेवा दी और सेवानिवृति हुई शिक्षिका का भव्य स्वागत कर दी विदाई!

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Pandhurna: शहर की शास.रामचंद्र कन्या प्राथमिक शाला में 39 वर्ष की सेवा दी और सेवानिवृति हुई शिक्षिका का भव्य स्वागत कर दी विदाई!

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:-ऐसा कभी भी नहीं सुना होगा की अपनी शासकीय सेवा में कोई शासकीय सेवक अपनी सेवा का पूर्ण समय एक ही शाल में दिया हो और वहा से ही सेवानिवृति हुई हो,सहायक शिक्षिका ने शहर के शासकीय रामचंद्र कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ होने के सफलतम 39वर्ष सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुई है।इस अवसर पर शाला परिवार ने शिक्षिका सुश्री निर्मला राऊत के अलावा अन्य सहायक शिक्षक शिक्षिकाओ की सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: 66 वे दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करे सम्मान”आयोजन का शहर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में किया समापन

इस अवसर पर सहायक शिक्षिका सुश्री अंजनी कोल्हे और श्री दिलीप ठोंबरे ने अपनी शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरान सेवानिवृत हुवे है। प्रभारी बीआरसी श्री मोरेश्वर ब्रम्हे,नरेंद्र बाबल,तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर इंगले,रामगोपाल भोयर की उपस्थिति में सेवानिवृति सहायक शिक्षक शिक्षिकाओ को फूल गुच्छे के साथ शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़िए:- 3 किलो चारे में देती है 5 लीटर दूध इस गाय की लंबाई महज 1.5 फीट जानकर होगी हैरानी दिखने में बहुत ही आकर्षक

इस अवसर पर आमंत्रित जनप्रतिनिधियों ने सत्कार मूर्ति के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते बताया की सुश्री राउत मैडम की विशेषता यह रही की मैडम का जन्म जिस वार्ड में हुवा उसी वार्ड की शाला में निरंतर 39 वर्ष की सेवा दी और सेवानिवृति हुई है। ऐसा बहुत कम देखा जाता है। बड़ा सराहनीय सेवा रही है।कार्यक्रम का आभार श्रीमती नंदिता धुर्वे,प्रधानाध्यपक, शासकीय रामचंद्र कन्या प्राथमिक शाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,नपा पार्षद अनिल खत्री, डाक्टर शंकरराव कड़वेजी, शेषराव रेवतकर्,प्रमोद घुघुसकर, एसएमसी, समस्त शाला के शिक्षक व शिक्षिका,नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति थे।

You Might Also Like

Leave a comment