Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- सांसद बने के बाद पांढुरना जिले में पहली बार पधारे सांसद विवेक (बंटी) साहु को रेल मंत्री के नाम नागपुर-भुसावल व्हाया इटारसी “दादाधाम एक्सप्रेस’ ट्रेन को पुनः शुरू करने की मांग का ज्ञापन सौपा ज्ञापन द्वारा बताया की मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में श्री श्री 1008 श्री दादाजी धूनीवाले का राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आश्रम (दादा दरबार) स्थित है एवं खंडवा के समीप ही स्थित सिगाजी महाराज का पवित्र स्थान और बुरहानपुर नगर में बोहरा समुदाय का प्रसिद्ध “गुरुद्वारा” भी स्थित होने की वजह से मध्यप्रदेश एव महाराष्ट्र के लाखों हिन्दू एव बोहरा समुदाय के अनुयायी अपने इस आस्था के धार्मिक केंद्र पर रोजमर्रा का आवागमन भारी संख्या में होता रहता है साथ ही प्रमुख हिन्दू त्यौहार पर तो खण्डवा दरबार मे लाखो की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगों का मेला लगा रहता है।
यह भी पढ़िए :- छुट्टु सी कीमत में भौकाल मचा रही Maruti की फेमस कार लटकते फीचर्स और धमकती आवाज
दक्षिण भारत से उत्तर भारत की और जाने वाली सभी बड़ी एवं फास्ट ट्रेने इटारसी होते हुए दिल्ली और उत्तर भारत की और अपना सफर तय करती है। खण्डवा एव बरहापुर इटारसी से मुंबई – भुसावल मार्ग पर स्थित होने की वजह से महाराष्ट्र एव मध्यप्रदेश के नागपुर, कलमेश्वर काटोल, नरखेड़, सावनेर पांढुरना, सौसर, मुलताई, बैतूल आदि नगरों के लोगों को इटारसी तक इन ट्रेनों में और इटारसी के बाद उत्तर भारत से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सफर करके खण्डवा एव बरहानपुर तक पहुंचना पड़ता है।
क्षेत्र से खण्डवा धाम जाने हेतु दो अलग-अलग ट्रेनों का सहारा लेकर खण्डवा धाम पहुंचना पड़ता है। जिसके चलते धन और समय अधिक लगता है,क्षेत्र के भोले-भाले लोगो को सफर की समझ नहीं हो पाती जिसके चलते अधिकतर भक्त अपनी आराध्य की आस्था के स्थलों तक पहुचने में असफल हो जाते है। उपरोक्त दर्शन इन मार्गों पर लम्बी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से गरीब एव मध्यम परिवार के यात्री को बैठने तो क्या? खड़े होने के लिए भी स्थान नहीं मिल पाता इन सभी परिस्थितियों के कारण उपरोक्त नगर के सभी धर्म प्रेमी दादा भक्तो ने “सर्व धर्म सद्भभाव” के आधार पर भारत शासन के अनुरोध कर उपरोक्त “नागपुर भुसावल व्हाया इटारसी’ ट्रेन कुछ वर्षों पूर्व प्रारम्भ करवायी श्री नागपुर से खण्डवा तक इस ट्रेन को दादा भक्त ‘दादाधाम एक्सप्रेस’ के नाम से सम्बोधित करते हैं।
यह भी पढ़िए :- इस सब्जी के फायदे के आगे माँस मछली भी फ़ैल कर ले सेवन महसूस करेंगे खुद को जवां और चुस्त कमाई भी टनाटन जाने नाम
कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण देश में ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। परन्तु वर्तमान में सभी ट्रेने पुनः प्रारंभ हो गयी है। परन्तु दुर्भाग्यवश “नागपुर-भुसावल व्हाया इटारसी “दादाधाम एक्सप्रेस’ ट्रेन अभी तक प्रारंभ नही हो पायी है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार, शनिवार को नागपुर से चलने वाली इस ट्रेन में रिजर्वेशन के स्थान पर साधारण व्यवस्था होने के वजह से यात्रियों को कम पैसे में अधिक सुविधा युक्त सम्मान पूर्वक यात्रा का आभास होता है।
आप से आस्था पूर्वक भक्तो का निवेदन है, की पूर्णिमा के पूर्व दादा धाम एक्सप्रेस पुनः शुरू करने की मांग की है।