Pandhurna: तेली समाज संगठन की नवनियुक्त प्रबंधन कार्यकारिणी का किया विस्तार

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: तेली समाज संगठन की नवनियुक्त प्रबंधन कार्यकारिणी का किया विस्तार

Pandhurna/गुड्डू कावले पांढुरना:- हालही में शहर के तेली समाज संगठन के सदस्यो ने आम सहमति से अध्यक्ष पद की कमान भूषण केवटे, को सौंपी थी। उन्होंने अपनी कार्यकारणी का विस्तार कर बताया की तेली समाज संगठन समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक और उनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रबंधन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

यह भी पढ़िए:- Harda: जिले में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा सोयाबीन की बोनी में जुटेगा किसान

जिसमे तेली समाज के सभी वर्ग के लोगों को समाज उत्थान में सक्रियता से कार्य करने नई ऊर्जा,उत्साह सामाजिक गतिविधियों में पूर्ण सहयोग करने समाज हित के कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने कार्यकारणी में जिमेदारी सौपी है। जिसमे सुनील नत्थूजी घाटोडे (स्थाई संरक्षक), भूषण राजेराम केवटे (अध्यक्ष), राजू महादेवराव कोल्हे उपाध्यक्ष, प्रशांत चंद्रभान गायधने उपाध्यक्ष, विष्णु भोजराज लेंडे कोषाध्यक्ष, योगीराज महादेव वानोडे सचिव, प्रेमराज विट्ठलराव बोडखे सहसचिव, गिरीश सुधाकर कोरडे सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्य – मदन बंसीलाल साहू, एड. कैलाश उपासराव सांबारे, सुभाष बकाराम केवटे, विजय पांडुरंग घुघुसकर, गणेश बाबूराव कोल्हे,देवेंद्र नागोराव बारई, सुरेश रामाजी खोड़े, चंद्रशेखर देवराव कोल्हे,सुर्यकांत बाबूराव डाबरे, दिनेश शंकरराव घाटोडे, रविंद्र दशरथ बावनकर, काशी रघुनाथ बालपांडे मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़िए :- Seoni: सामूहिक गौ हत्याकांड में कठोर कार्रवाई, गौकशी पर रोक लगाने करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन

समाज संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही समाज के सभी वर्ग को जोड़ने हेतु महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, तथा संस्कृति प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा समस्त पूर्व अध्यक्षों को मार्गदर्शक मंडल में रखा जाएगा। सभी तेली समाज के आदरणीय ज्येष्ठ वरिष्ठ नागरिकों से निवेदन है कि अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त करेगे।

Leave a comment