Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- लोक सभा चुनाव के बाद नव निर्वाचित सांसद विवेक बंटी जी साहू का पांढुरना जिले में 12जून को प्रथम आगमन हुआ था। श्री सांसद जी के दौरा कार्यक्रम की जानकारी लगते ही प्रदेश तक की डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर पांढुरना जिले के जवलंत मुद्दो पर श्री सांसद जी का जनहित में ध्यानकर्ष्ण में भूली जलाशय और कामठी जलाशय के अलावा स्वास्थ्य शिक्षा,ट्रेनों के स्टाप और अमरावती रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण संबंध में प्रमुखता से खबरों का प्रकाशन किया गया था.
साथ ही श्री सांसद जी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह सारे जवलंत मुद्दो बारी बारी जनहित में जरूरत पूरी करने की अत्यंत अवश्कता पर चर्चा की गई नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक जी साहू ने प्रदेश तक की टीम को बताया था। मै सांसद बना मेरा पहला दौरा कार्यक्रम पांढुरना जिला में तय किया। पांढुरना जिले की देवतुल्य जनता में मुझे भरपूर प्यार दिया पांढुरना वासियों से किया वादा नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक जी साहू पहली प्राथमिकता में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले और जवलंत मुद्दो की मांग में दादा धाम एक्सप्रेस,नागपुर वाया इटारसी होते खंडवा शुरू करने, अमरावती रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण करने के अलावा पांढुरना अब जिला बन गया है।
यहा के रेल्वेस्टेशन पर कोरोनाकाल के पूर्व ट्रेन नं 12521/22 राप्तीसागर एक्सप्रेस 12589/90 गोरखपुर एक्सप्रेस 12591/92 गोरखपुर एक्सप्रेस 16031/32 अण्डमान एक्सप्रेस 16094/95 जयंती एक्सप्रेस. 12791/92 पटना एक्सप्रेस 11045/46 दिक्षा भुमि एक्सप्रेस 12295/96 संघमित्रा एक्सप्रेस 12577/78 बागमती एक्सप्रेस 22351/52 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 12669/70 गंगाकावेरी एक्सप्रेस 12804/05 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 20845/46 बिकानेर एक्सप्रेस 12645/46 स्वर्णजयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टापेज थे जिन्हें कोरोना काल में बंद कर दिया गया था इन स्टापेज को पुनः प्रारम्भ किया जाएं।
यह भी पढ़िए:- Pandhurna:महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो पर सांझा चूल्हा रसोइया बहनों का आरोप कमीशनखोरी और मनमानी पर लगे प्रतिबंध
आग्रह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया है।अब देखना होगा की पांढुरना जिला वासियों की अन्य
जवलंत मुद्दे भूली और कामठी जलाशय निर्माण कार्य कब तक पूर्ण नव निर्वाचित सांसद बंटी विवेक जी साहू पूर्ण करेगे इस बात पर पांढुरना जिले वासियों की नजरे जमी है।