Panna News: पन्ना पुलिस द्वारा किया गया अंधेहत्याकाण्ड का खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी एवं पत्नी के जीजा ने मिलकर की थी हत्या दोनों गिरफ्तार

By Karan Sharma

Published On:

Panna News: पन्ना पुलिस द्वारा किया गया अंधेहत्याकाण्ड का खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी एवं पत्नी के जीजा ने मिलकर की थी हत्या दोनों गिरफ्तार

Panna News/ संवाददाता नूरुद्दीन काजी:- 18-19/05/24 की दरम्यानी रात को थाना रैपुरा में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में रैपुरा मोहन्द्रा रोड के किनारे पड़ा है । पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 108 वाहन की मदद उक्त व्यक्ति को ईलाज हेतु रैपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किये जाने पर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग क्रमांक 13/24 धारा 174 भादवि का कायम किया जाकर जाँच में लिया गया । मामले में मृतक की पहचान गंभीर उर्फ गुड्डू गौंड निवासी बीरमपुरा का रूप में हुई । मामले में मृतक की पहचान गंभीर उर्फ गुड्डू गौंड निवासी बीरमपुरा के रूप में हुई ।

यह भी पढ़िए :- Harda News:टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह के अथक प्रयासों से MP की मंडी में पहली बार बिकी गेहूं चने की जली हुई फसल

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – थाना प्रभारी रैपुरा उनि मनोज यादव द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में घटना की वास्तविक जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रैपुरा उनि मनोज यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशो का पालन करते हुये घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं शव का पोस्टमार्टम करवाया गया । घटना स्थल से मिले भौतिक साक्ष्यों एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला हत्या संबंधित होना पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मामले में थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 108/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के उचित दिशा-निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनो एवं आसपास में रहने वाले व्यक्तियों से पूँछताछ किये जाने पर जानकारी मिली की मृतक की पत्नी लक्ष्मी गौंड का अपनी बड़ी बहिन के पति (जीजा) कमलेश गौंड निवासी ग्राम मझौली थाना कुम्हारी जिला दमोह से प्रेम प्रसंग था, इसी बात को लेकर मृतक एवं मृतक की पत्नी का विवाद होता रहता था । पुलिस टीम द्वारा मामले में मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही कमलेश गौंड को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई ।

पूँछताछ पर संदेही द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद से मैं अपनी साली (पत्नी की बहिन) लक्ष्मी गौंड से फोन पर बातचीत करता था । मुझसे फोन पर बातचीत करने की वजह से मृतक अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता था इसी बात से नाराज होकर मैनें अपनी साली के साथ मिलकर मृतक को मारने की योजना बनाई थी । घटना दिनांक को मैंने गंभीर गौंड (मृतक) को मोटरसाइकिल में खेत से घर छोडने के लिये बैठा लिया था और सूनसान जगह पर मैनें उसके साथ मारपीट करते हुये सीने एवं सर में पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी थी । पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के बताये अनुसार मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त पत्थर, 03 मोबाइल एवं आरोपी के रक्त रंजित कपड़ो को जप्त किया गया है ।

यह भी पढ़िए :- Agar Malwa: राज्य स्तरीय दल ने गोबर धन योजना अंतर्गत गौ-अभ्यारण्य सलरिया में निर्मित बायोगेस संयंत्र का अवलोकन किया

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 03 मोबाइल कीमती करीब 20 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं रक्त रंजित कपड़ो को जप्त किया गया है । कमलेश उर्फ कमलू पिता नब्बू उर्फ नवाब आदिवासी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मझौली थाना कुम्हारी जिला दमोह लक्ष्मी गौंड पति गंभीर गौंड उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बीरमपुर थाना रैपुरा जिला पन्

    Leave a comment