इसके सेवन से बीमारियां होगी भाग जा सिम- सिम और जवानी का दरवाजा खुल जा सिम-सिम फायदे भी लपक्के जाने नाम

By pradeshtak.in

Published On:

इसका सेवन से बीमारियां होगी भाग जा सिम- सिम और जवानी का दरवाजा खुल जा सिम-सिम फायदे भी लपक्के जाने नाम

आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा पत्ता जो आपके बहुत से काम आ सकता है. इस पत्ते का नाम है पत्थरचट्टा.

यह भी पढ़िए:- Creta को एक मिनट में ठंडा करने के लिए काफी है धाकड़ फीचर्स में Mahindra की ब्रांडेड कार देखे कीमत

पत्थरचट्टा का पत्ता आयुर्वेद में स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. इसका नियमित सेवन करने से व्यक्ति को पथरी, सिरदर्द, महिलाओं की संक्रमण संबंधी समस्याएं और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से काफी राहत मिल सकती है. यही वजह है कि आयुर्वेद में कई तरह की दवाइयां बनाने में भी पथarchatta के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है.

पत्थरचट्टा की खेती कैसे करें?

अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बीजों की आवश्यकता होगी. बीजों को तैयार करने के बाद इन्हें खेत में लगाया जाता है. इस पौधे को तैयार होने में कम से कम 2 साल का समय लग जाता है.

यह भी पढ़िए :- दुनिया का सबसे अनोखा फूल जो चेहरे को चमकाएगा हेडलाइट जैसा फायदे इतने की गिनते थक जाओगे जाने नाम

कितनी होगी कमाई?

अब बात करते हैं पत्थरचट्टा की कीमत की. बाजार में आपको पत्थरचट्टा के पत्ते 250 रुपये किलो के हिसाब से मिल जाएंगे. इसके इतने फायदों के कारण बाजार में पत्थरचट्टा की डिमांड काफी ज्यादा है. अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 40 से 50 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, यह मुनाफा खेती के पैमाने और बाजार भाव पर निर्भर करता है.

You Might Also Like

Leave a comment