जुलाई के महीने में भूलकर भी ना लगायें 6 पौधे, समय के साथ होगी पैसो की भी बर्बादी

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
जुलाई के महीने में भूलकर भी ना लगायें 6 पौधे, समय के साथ होगी पैसो की भी बर्बादी

कई बार ऐसा होता है कि हम ये सोच कर पौधे लगा लेते हैं कि बारिश का मौसम है तो पौधे आसानी से तरक्की कर लेंगे. लेकिन कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें बारिश के मौसम में लगाना बिल्कुल ठीक नहीं होता. ज्यादा बारिश की वजह से ये पौधे सड़ सकते हैं या फिर उनका विकास रुक सकता है. तो आइए जानते हैं ऐसे ही 6 पौधों के बारे में जिन्हें जुलाई महीने में या बारिश के मौसम में नहीं लगाना चाहिए.

यह भी पढ़े – खेतों के आसपास भी भटकने की जुर्रत नहीं करेंगे जंगली जानवर, तार और बाउंड्री नहीं बस अपना लें यह देसी फॉर्मूला

1. सूरजमुखी (Sunflower): सूरजमुखी को धूप बहुत पसंद होती है. बारिश के मौसम में ज्यादा पानी होने की वजह से इनका विकास रुक सकता है. सूरजमुखी की खेती के लिए मार्च का महीना ज्यादा उपयुक्त होता है.

2. गुड़हल (Hibiscus): गुड़हल के खूबसूरत फूल हर किसी को अच्छे लगते हैं. लेकिन इन फूलों को भी बारिश के मौसम में नहीं लगाना चाहिए. फरवरी या मार्च का महीना गुड़हल के पौधे लगाने के लिए ज्यादा बेहतर होता है.

3. चमेली (Jasmine): चमेली की खुशबूदार बेलें हर किसी को पसंद आती हैं. इसकी खेती के लिए भी बारिश का मौसम उपयुक्त नहीं माना जाता है. चमेली के पौधे गर्मियों या फिर शरद ऋतु में लगाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े – 400 साल पुरानी इस विदेशी सब्जी की खेती कर किसान होंगे मालामाल, कम समय में होंगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने डिटेल

4. ट्यूबरोज (Tuberous): ट्यूबरोज का फूल बहुत ही खूबसूरत होता है. लेकिन इसकी खेती सूखी मिट्टी में की जाती है. सर्दी खत्म होने के बाद या फिर बसंत ऋतु में इसकी खेती की जा सकती है.

5. शतावरी (Asparagus): शतावरी का इस्तेमाल सजावट के साथ-साथ खाने में भी किया जाता है. इसकी हरी बेलें काफी सुंदर दिखती हैं. लेकिन इसकी खेती सर्दियों में करना ज्यादा उचित होता है. बारिश के मौसम में इसकी खेती ना करें.

6. पान (Betel Leaf): पान के पत्तों का इस्तेमाल पूजा-पाठ और कई तरह सेहत से जुड़ी चीजों में किया जाता है. इसकी खेती के लिए भी ज्यादा बारिश वाला मौसम उपयुक्त नहीं होता है. ज्यादा पानी की वजह से पान का पौधा खराब हो सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment