पोषक तत्वो का बैंक है ये फल गाठिया जैसी बीमारी का करता है खात्मा 4 साल में मिलता है एक बार जाने नाम और फायदे

By Karan Sharma

Published On:

पोषक तत्वो का बैंक है ये फल गाठिया जैसी बीमारी का करता है खात्मा 4 साल में मिलता है एक बार जाने नाम और फायदे

क्या आपने कभी पेपिनो खरबूजे के बारे में सुना है? यह एक अनोखा फल है जो दिखने में तो खरबूजे जैसा लगता है, लेकिन इसके फायदे आम खरबूजे से कहीं ज्यादा हैं. पेपिनो को औषधीय गुणों का खजाना माना जाता है, लेकिन इसकी जानकारी अभी तक बहुत कम लोगों को है.

इस फल का नियमित सेवन करने से आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. आइए जानते हैं पेपिनो के फायदों और इसकी खेती के बारे में.

यह भी पढ़िए:- Maruti की दुल्हनिया लगाएगी Tata की लंका लाजवाब डिजाइन सेगमेंट में मचाएगी धूम देखे कीमत

पेपिनो के फायदे

पेपिनो कैलोरी में कम और पोषक तत्वों में भरपूर होता है. इसमें फाइटो-न्यूट्रिएंट्स, फाइबर, मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन कम करने, त्वचा की रक्षा करने और यहां तक कि कैंसर से बचाने में भी मददगार माने जाते हैं.

पेपिनो की खेती कैसे करें?

अगर आप पेपिनो की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बीजों की जरूरत होगी. पेपिनो पौधे के पके फल में से बीज निकालकर सुखाकर रखे जा सकते हैं, या फिर आप नर्सरी से भी पेपिनो के बीज ले सकते हैं. बीजों को तैयार करने के बाद इन्हें खेत में लगाया जाता है. कुछ समय बाद इनमें से छोटे पौधे निकल आते हैं और फिर कुछ सालों में फल लगना शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़िए :- जिम्मेदारियां पूरी करते चली गई पूरी जवानी अब लेना है नयी जवानी का मजा तो कर ले सब्जी इस अनूठी सब्जी का सेवन आ जायेगा फूल मजा

पेपिनो की कमाई

पेपिनो की कीमत की बात करें तो बाजार में आपको यह 800 रुपये किलो के आसपास मिल जाएगा. पेपिनो के फायदों के कारण इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. इसकी खेती से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Leave a comment