अगर आप बागवानी के शौकीन हैं और आपके घर में कई तरह के पेड़-पौधे लगे हैं, तो आप उनकी सिंचाई भी करते ही होंगे. लेकिन आपने ये भी सुना होगा कि पौधों पर गर्म पानी नहीं डालना चाहिए. मगर आपको बता दें कि इसके कुछ फायदे भी हैं. तो आज हम जानेंगे कि अगर हम किसी पौधे पर गर्म पानी डाल दें तो क्या होता है. साथ ही जानेंगे कि कभी-कभी गर्म पानी डालना फायदेमंद भी हो सकता है.
यह भी पढ़िए :- Punch को धूल में मिला देंगी Maruti की मॉडर्न लुक कार 40kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स
पौधे को गर्म पानी डालने से होगा ये तगड़ा फायदा जानकर होंगे आप हैरान बच जाएगी मेहनत जाने कैसे
गर्म पानी का पौधों पर असर
हम सभी जानते हैं कि पौधों पर आम तापमान का पानी कैसे डालना है. लेकिन आपको बता दें कि कुछ लोग गर्म पानी का भी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि वो इसे सीधे पौधे पर नहीं, बल्कि उसके आसपास की मिट्टी में डालते हैं. इससे क्या होता है कि अगर पौधे में किसी तरह का फंगस या बैक्टीरिया की समस्या है, तो वो दूर हो जाती है. साथ ही गर्म पानी डालने से आसपास उगने वाली गैर-जरूरी घास भी सूख सकती है.
इस तरह आप सीधे पौधे पर नहीं बल्कि उसके आसपास की मिट्टी में गर्म पानी डालकर फंगस आदि की समस्या को दूर कर सकते हैं. यानी कभी-कभी गर्म पानी डालना भी पौधे के लिए अच्छा होता है. लेकिन ध्यान रखें कि गर्म पानी सीधे पौधे पर नहीं डालना चाहिए. इससे पौधा सूख सकता है. हालांकि, कुछ ऐसे इनडोर पौधे भी होते हैं जिन्हें गर्म पानी पसंद आता है. उनके बारे में हम किसी और दिन बात करेंगे.
यह भी पढ़िए :- इस खास पौधे की कर ली खेती तो करोडो में होगी कमाई औषधीय गुणों से भी भरपूर जाने जानकारी
अहम बातें:
- गर्म पानी सीधे पौधों पर ना डालें.
- मिट्टी में गर्म पानी डालने से फंगस और बैक्टीरिया की समस्या दूर हो सकती है.
- कुछ खास इनडोर पौधों को गर्म पानी पसंद आ सकता है.