Rewa: पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले प्रथम रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, आयुष्मान कार्डधारी गोविंदलाल को मिली नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा..

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Rewa: पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले प्रथम रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, आयुष्मान कार्डधारी गोविंदलाल को मिली नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा..

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- रोगी को समय पर उपचार सहायता मिल जाए तो उसके प्राणों का संकट दूर हो जाता है. मध्यप्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्डधारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की नि:शुल्क सुविधा दी है, इस सुविधा का लाभ रीवा के गोविंदलाल तिवारी को मिला, जी हाँ.. आयुष्मान कार्डधारी 50 वर्षीय गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर उपचार के लिए रीवा से भोपाल रवाना किया गया है.

यह भी पढ़िए:- Harda: वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप ग्राम जुड़मनिया मुरली निवासी श्री तिवारी को 23 जनवरी की रात हृदय में पीड़ा हुई, उन्हें गंभीर हार्टअटैक हुआ, परिजन उन्हें तत्काल लेकर मेडिकल कालेज रीवा पहुंचे, प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ, अपेक्षानुरूप सुधार न मिलने पर डॉक्टरों ने श्री तिवारी को भोपाल के लिए रेफर किया, श्री तिवारी को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बीती शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया है, उनके साथ में दो परिजन भी भोपाल गए हुए हैं,

गंभीर रोगी श्री गोविंदलाल तिवारी की बहन श्रीमती सुनीता देवी ने बताया कि मेरे भाई को पिछली रात हार्टअटैक हुआ, उनका इलाज रीवा में मेडिकल कालेज में कराया गया, बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने भाई गोविंदलाल को भोपाल ले जाने की इच्छा की, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमे लाभ मिला, बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल ले जा पा रहे हैं.

यह भी पढ़िए:- पुरानी से पुरानी बीमारी का टंटा ख़तम करता है धरती का सबसे पहला फल आज से ही शुरू करे सेवन दिखने लगेगा चमत्कार

इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार, उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा विधायक श्री गिरीश गौतम को हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, जिला प्रशासन ने समस्त व्यवस्थाएं तत्काल बनाकर हम लोगों को भोपाल भेजने की व्यवस्था की।

You Might Also Like

Leave a comment