आपका भी है अकाउंट PNB में तो आपके लिए है बड़ी खबर जानिए क्या होने जा रहा बदलाव

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

आपका भी है अकाउंट PNB में तो आपके लिए है बड़ी खबर जानिए क्या होने जा रहा बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सर्विस को काफी आसान बना दिया है. अब हर खाताधारक को कम से कम बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी. बैंकों के लिए ये जरूरी हो गया है कि वो सभी सुविधाएं ग्राहकों को घर बैठे ही उपलब्ध कराएं. समय की कमी के कारण ग्राहक भी बैंक नहीं जाना चाहते. कर्मचारियों पर बोझ कम करने के लिए बैंकों ने भी डिजिटल माध्यमों का सहारा लिया है.

यह भी पढ़िए-MP Board Result 2024 :- इस दिन जारी होगा 10वी और 12वी का रिजल्ट सबसे पहले परिणाम मिलेंगे यहाँ

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समय-समय पर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देता रहा है. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को ऐसा सुविधा देने जा रहा है कि वो देश के सबसे बड़े बैंक SBI की कतार में खड़ा हो जाएगा. दरअसल, अबतक भीड़भाड़ से बचने के लिए PNB अपने ग्राहकों को एक ऐप उपलब्ध कराता रहा है, उस ऐप का नाम है m-Passbook. इस ऐप के जरिए ग्राहक अपने खाते और लेनदेन की जानकारी इस ऐप से ले सकते थे, अब जल्द ही ये ऐप बंद होने वाला है. इसकी जगह पर PNB का नया ऐप आ चुका है, इस नए ऐप का नाम है PNB One App. इस ऐप के लॉन्च के बाद ग्राहकों को कई फायदे होने वाले हैं.

दोनों ऐप में क्या अंतर है?

PNB का पहले से चल रहा ऐप m-Passbook है, अगर m-Passbook की मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो ये ऐप सिर्फ पासबुक का ही डिजिटल वर्जन है, इसका इस्तेमाल सिर्फ आपके लेनदेन की स्थिति की जानकारी लेने के लिए किया जा सकता है. लेकिन इसके जरिए कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता.

PNB One App के फायदे

PNB के नए ऐप PNB One App की बात करें तो ये ऐप काफी एडवांस ऐप माना जाता है. इस ऐप की मदद से आप अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप से आप SBI के Yono की तरह ATM कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आप इससे पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए-Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनो के लिए बड़ी खुशखबर 1250 की बजाय मिल सकते है अब इतने रूपये देखे यहाँ

PNB One App कैसे इनस्टॉल करें?

PNB का नया ऐप इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर पर सर्च करना होगा, इसके बाद PNB ONE App को डाउनलोड कर लें. इसके बाद New User पर क्लिक करें और अपना खाता नंबर डालें. इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग का विकल्प चुनें.

इस प्रक्रिया के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें जहां OTP आएगा. OTP भरने के बाद आपको इन तीन विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा “डेबिट कार्ड के साथ या बिना डेबिट कार्ड के या आधार के साथ”.

You Might Also Like

Leave a comment