3 किलो चारे में देती है 5 लीटर दूध इस गाय की लंबाई महज 1.5 फीट जानकर होगी हैरानी दिखने में बहुत ही आकर्षक

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
3 किलो चारे में देती है 5 लीटर दूध इस गाय की लंबाई महज 1.5 फीट जानकर होगी हैरानी दिखने में बहुत ही आकर्षक

क्या आपने कभी एक फुट लंबी गाय देखी है? जी हां, पूंगनूर गाय दुनिया की सबसे छोटी गाय की नस्ल है, जो न सिर्फ बेहद खूबसूरत होती है बल्कि दूध देने में भी बड़ी-बड़ी गायों को टक्कर देती है.

यह भी पढ़िए:- छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी आई मिनी परी दनादन फीचर्स और लाजवाब कीमत में लेगी Nano की मजा

प पैदा होने पर पूंगनूर गाय की लंबाई सिर्फ 16 से 22 इंच होती है और पूरी तरह से विकसित होने पर भी यह 2 से 3 फीट से ज्यादा लंबी नहीं होती. ये गायें भारत में अब सिर्फ 32 के करीब बची हैं, जबकि प्राचीन काल में इनकी संख्या 302 हुआ करती थी.

पूंगनूर गाय की खासियतें:

  • आकार में छोटी: जैसा कि नाम से पता चलता है, यह गाय काफी छोटी होती है. पूरी तरह से विकसित होने पर भी इनकी लंबाई 2 से 3 फीट के बीच होती है.
  • दूध देने में अव्वल: छोटे आकार के बावजूद यह गाय रोजाना 2 से 3 लीटर दूध देने में सक्षम है.
  • कम चारे की जरूरत: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतना दूध देने के लिए पूंगनूर गाय को सिर्फ 4 किलो चारे की ही जरूरत होती है.
  • गाढ़ा दूध: पूंगनूर गाय का दूध आम गाय के दूध से ज्यादा गाढ़ा और पौष्टिक होता है.
  • कम जगह में पालन: छोटे आकार की वजह से आप इन्हें कम जगह में भी आसानी से पाल सकते हैं.

यह भी पढ़िए:- चेहरे पर ला देगी चमक बना देगी तेज-तर्राट ये चीज 75 की उम्र में झलकेगी 31 की जवानी जाने फायदे और नाम

तो अगर आप एक प्यारी, कम जगह घेरने वाली और अच्छा दूध देने वाली गाय की तलाश में हैं, तो पूंगनूर गाय आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. हालांकि, इनकी दुर्लभता को ध्यान में रखते हुए इन्हें पालने से पहले सम्बंधित विभागों से जरूरी जानकारी लेना ना भूलें.

You Might Also Like

Leave a comment