बारिश शुरू होते ही प्याज की कीमतें फिर बढ़ने लगी हैं. महाराष्ट्र में प्याज की कीमत अब रिकॉर्ड बनाने लगी है. अक्सर कम दाम के चलते सुर्खियों में रहने वाले सोलापुर में पिछले दो हफ्तों से हालात बदल गए हैं. यहां अब नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं. यहां 6 जून को अधिकतम भाव 35 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया था, जो मौजूदा रबी प्याज सीजन में सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़िए :- Pulsar के दिमाग का भूत उतारने आ रही TVS की दबंग बाइक अप्सरा वाला लुक और बड़ा माइलेज देखे कीमत
आवक कम होने के कारण यहां लगातार दाम बढ़ रहे हैं, जिससे किसान खुश हैं. महाराष्ट्र के किसी भी बाजार में इस साल पहली बार किसानों को प्याज का इतना अधिक दाम मिल रहा है.
कीमतों में भारी उछाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, लासलगांव, पिंपलगांव, विंचूर और निफाड सहित प्रमुख एपीएमसी बाजारों में पिछले तीन दिनों में प्याज की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. औसत भाव जो करीब 1,300 रुपये प्रति क्विंटल था, अब बढ़कर 2,000 रुपये से 2,300 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हो गया है.
यह भी पढ़िए :- महाराजाओ की पहली पसंद हजार साल पुरानी ये सब्जी जिसके नाम से आज भी फेमस है डायलॉग आप शुरू कीजिये इस सब्जी का सेवन
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है. यह कहा गया है कि प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने से बना सकारात्मक माहौल भी प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी की एक वजह हो सकती है.