Onion Price: प्याज के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है आपके शहर में रेट महाराष्ट्र में निर्यात बंद होने के बाद भी प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि आवक में भारी गिरावट आई है. 11 जून को कल्याण मंडी में सिर्फ 3 क्विंटल प्याज ही बिक्री के लिए पहुंचा, जिस वजह से न्यूनतम भाव ने भी रिकॉर्ड बना दिया.
प्याज ने बनाये नई रिकॉड
न्यूनतम भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया, जो मौजूदा रबी प्याज सीजन में सबसे ज्यादा है. वहीं अधिकतम भाव 3400 रुपये और औसत भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. कई मंडियों में आवक बहुत कम हो गई है, किसानों ने बेहतर दाम पाने के लिए प्याज का भंडार कर लिया है. कम उत्पादन के अनुमान के चलते उन्हें उम्मीद है कि कीमतें और बढ़ेंगी.
यह भी पढ़े:शरीर के रोम-रोम में भर देगी भीम का बल पर्वतों की रानी ये जड़ी जाने इसके फायदे और नाम
गौर करने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र देश में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, जिसका कुल उत्पादन में 43 फीसदी का हिस्सा है. लिहाजा यहां मंडियों में दाम बढ़ने का असर पूरे देश पर पड़ सकता है. गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के नाशिक जिले के लासलगांव गांव में स्थित है.
पिछले 15 दिनों से राज्य के किसानों को सही दाम मिलना शुरू हुआ है, उससे पहले दाम काफी कम थे, क्योंकि जब भी दाम बढ़ते थे तो सरकार कोई ना कोई पॉलिसी बदलकर उन्हें नीचे ले आती थी.
क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के दाम?
केंद्र सरकार ने 7 दिसंबर 2023 को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी, ताकि उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज मिल सके, लेकिन इसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. किसानों को 1 से 10 रुपये प्रति किलो के भाव प्याज बेचना पड़ा था. क्योंकि खरीफ सीजन का प्याज स्टोर नहीं किया जा सकता था, इसलिए किसानों को इसे बहुत कम दाम में बेचने पर मजबूर होना पड़ा. इसलिए, जैसे ही लोकसभा चुनाव आए, किसानों ने दबाव डाला और सरकार को पांच महीने बाद 4 मई को निर्यात खोलना पड़ा. फिलहाल रबी सीजन का प्याज निर्यात किया जा रहा है. यही नहीं, इसे स्टोर भी किया जा सकता है. साथ ही उत्पादन में कमी का भी अनुमान है. इसीलिए अब दाम बढ़ रहे हैं.
किस मार्केट में क्या है भाव?
कोल्हापुर जिले की वाई मंडी में 7 मई को सिर्फ 6183 क्विंटल प्याज ही आया था. यहां न्यूनतम भाव 800, अधिकतम 3200 और औसत भाव 1700 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
खेड मंडी में 300 क्विंटल प्याज आया. यहां न्यूनतम भाव 1500, अधिकतम 2700 और औसत भाव 2200 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार नागपुर मंडी में 3500 क्विंटल प्याज आया. यहां न्यूनतम भाव 2500, अधिकतम 3200 और औसत भाव 3025 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
अकोला मंडी में 46647 क्विंटल प्याज आया. इसकी वजह से यहां न्यूनतम भाव 1500 रुपये, अधिकतम 3000 रुपये और औसत भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल रहा.