बालो के झड़ने से हो गए परेशान तो करे इस बूटी का प्रयोग इस फसल की खेती आपको बना देगी अमीरचंद पढ़िए इस फसल का नाम

By pradeshtak.in

Published On:

बालो के झड़ने से हो गए परेशान तो करे इस बूटी का प्रयोग इस फसल की खेती आपको बना देगी अमीरचंद पढ़िए इस फसल का नाम

रीठा एक बहुउपयोगी जड़ी-बूटी है जिसके कई फायदे हैं. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. आइए जानते हैं रीठा के फायदों और इसकी खेती के बारे में.

यह भी पढ़िए :- गरीबो की इच्छापूर्ति के लिए Bajaj ने लाया छोटा पैकेट बड़ा धमाका शानदार स्कूटर 120km की रेंज और म्यूजिक सिस्टम के साथ

रीठा के फायदे

  • बालों का झड़ना रोके: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो आप बालों को धोने के लिए रीठा के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. रीठा बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है और झड़ने से रोकता है.
  • डैंड्रफ दूर करे: रीठा में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मददगार होते हैं.
  • घने बालों के लिए: रीठा बालों को घना और मोटा बनाने में भी मदद करता है.
  • जुएं से छुटकारा दिलाए: रीठा के इस्तेमाल से बालों में जूंए की समस्या दूर हो सकती है.
  • बालों में चमक लाए: रीठा बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने में भी मदद करता है.

रीठा की खेती कैसे करें?

अगर आप रीठा की खेती करने की सोच रहे हैं, तो ये जानना आपके लिए फायदेमंद होगा:

  • रीठा के बीजों को बोने से पहले 10 मिनट के लिए जिबरेलिन एसिड के घोल में भिगो दें. इससे अंकुरण की दर बढ़ती है.
  • बुवाई के लिए मिट्टी का मिश्रण तैयार करें. 1 भाग महीन रेत और 2 भाग कपास की मिट्टी को मिलाकर तैयार मिश्रण में बीजों को बोएं.
  • रीठा का पौधा एक बार लगाने के बाद हर साल फल देता है.
  • इसकी खेती एक एकड़ भूमि में भी की जा सकती है.

यह भी पढ़िए :- 25 साल वाली जवानी आएगी सौ की स्पीड से रिटर्न ताकत भी आएगी पहलवान जैसी बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी जाने इस सब्जी का नाम

रीठा की खेती से मुनाफा

रीठा की बाजार में मांग हमेशा बनी रहती है. इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में आपको रीठा 350 रुपये किलो के आसपास मिल जाएगा. रीठा की खेती मुनाफे वाली मानी जाती है.

Leave a comment