Rewa: खाद, बीज और कीटनाशक की जाँच के लिए कलेक्टर ने जाँच दल किए तैनात..

By Yashna Kumari

Published On:

Rewa: खाद, बीज और कीटनाशक की जाँच के लिए कलेक्टर ने जाँच दल किए तैनात..

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- खरीफ फसलों की बोनी के लिए किसान तैयारी शुरू कर दिए हैं, वही फसलों के लिए बड़ी मात्रा में किसानों द्वारा खाद, बीज और कीटनाशकों की खरीदी की जाएगी, इनकी गुणवत्ता के नियंत्रण के लिए जिला और विकासखण्ड स्तर पर दल तैनात किए गए हैं, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दल के सदस्यों को खाद, बीज और कीटनाशकों के हर सप्ताह निर्धारित मात्रा में नमूने लेकर इनकी जाँच कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: बिजली विभाग के ठेकेदार की घोर लापरवाही,बैगर सुरक्षा संसाधनों के आउट सोर्स वर्करों से बदला टाउन टू फीडर का जला केबल

उन्होंने जाँच में नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं,जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय निगरानी दल का प्रभारी अधिकारी एसडीओ कृषि डॉ. बीपी सिंह को बनाया गया है, दल में महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा सिंह वर्मा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एके पाण्डेय तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती विनीता सिंह को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: 22 जून को पांढुरना में डॉ. ममतानी दंपति द्वारा ’घर-घर में आयुर्वेद’ पहुंचाने आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर का भव्य आयोजन

सभी अनुभागों के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा कृषि विस्तार अधिकारी को सदस्य बनाया गया है,प्रत्येक विकासखण्ड में अनुविभागीय अधिकारी कृषि को प्रभारी बनाया गया है, दल में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

You Might Also Like

Leave a comment