Rewa/मनोज सिंह संवाददाता रीवा : जिले के सिरमौर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल क्योंटी जलप्रपात, जहाँ यूपी प्रयागराज जिले कि रहने वाली एक नवविवाहिता महिला जो अपने पति के साथ रीवा जिले के क्योंटी जलप्रपात में पिकनिक मनाने आई हुई थी,महिला जो पति के साथ जलप्रपात के नजदीक खडे होकर सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सैकड़ों फिट गहरे जलप्रपात के नीचे गिर गई, जिस घटना में महिला कि मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.
यह भी पढ़िए :- Harda: रेल मंत्री एवं डीडी उइके सांसद रेलवे डीआरएम के माध्यम से पत्र किया प्रेषित
वही घटना कि सूचना मिलते ही सिरमौर लालगाँव पुलिस टीम जो घटना स्थल पर पहुंची, और जलप्रपात में गिरी महिला कि तलाश कि गई, कई घंटो कि तलाश के बाद महिला के शव को कड़ी मशक्क़त के बाद बाहर निकलवाया गया.
पुलिस ने बताया कि… नवविवाहित महिला वर्तिका पटेल जो अपने पति सौरभ पटेल के साथ प्रयागराज से रीवा के क्योंटी जलप्रपात में पिकनिक मनाने आई हुई थी,जहाँ जलप्रपात के नजदीक ख़डे होकर वह रील (सेल्फी) बना रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सैकड़ों फिट गहरे जलप्रपात के नीचे गिर गई,सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची, और जलप्रपात में गिरी महिला कि तलाश कर उसके शव को बाहर निकलवा लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक महिला के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया है.
यह भी पढ़िए :- दुनिया का 4 गुना महंगा ये फल दिखने में बारीक पर फायदे बड़े हमेशा रखेगा जवान बुढ़ापा भागेगा कोसो दूर
आपको यह भी बता दें कि क्योंटी जलप्रपात जो पर्यटक स्थल है, यहां हर वर्ष बारिश के दिनों दूर दूर के लोग पिकनिक मनाने आते है, लेकिन वह खतरे से अनभीज्ञ होते है, जलप्रपात जो चारो तरफ से खुला हुआ है, जलप्रपात स्थल में कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए है, जिसके कारण लोग जलप्रपात के नजदीक जाकर सेल्फी लेते है रील्स बनाते है उसी दौरान लोग हादसे का शिकार हो जाते है, क्योंटी जलप्रपात में आए दिन घटनाए घटित होती रहती है लेकिन न तो जिला प्रशासन कोई ध्यान देता न ही स्थानीय पुलिस,देखना यह होगा कि क्योंटी जलप्रपात में हो रहे हादसे को रोकने शासन प्रशासन कि नींद कब तक में खुलती है।