Rewa: लौर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे एक नाबालिग लडके को पकड़ा, पुलिस ने एक पिस्टल व जिंदा कारतूस किया बरामद

By Ankush Barskar

Published On:

Rewa: लौर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे एक नाबालिग लडके को पकड़ा, पुलिस ने एक पिस्टल व जिंदा कारतूस किया बरामद

Rewa/मनोज सिंह संवाददाता रीवा:- मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी मऊगंज सुश्री अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में लौर थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर जो पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नंईगढी रोड में परगा मोड में रोड किनारे दबिश दी गई, जहाँ एक नाबालिग लडके को अवैध पिस्टल के साथ घूमते हुए पाया गया.

यह भी पढ़िए :- Harda: किसानों की सुविधा हेतु हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा लगातार किया जा रहा है मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

जिस नाबालिग को पकड़ा गया, मौक़े पर संदेही युवक की तलाशी दौरान उसके कमर में शर्ट के नीचे छिपाकर रखी हुई एक लोहे की 32 एम एम पिस्टल बरामद की गई, पूँछताँछ की गई तो थाना नंईगढी ग्राम जिलेहढी के शिंवाचल सिंह द्वारा देना बताया, अपचारी बालक को मौके से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एक नग 32 एम एम लोहे की पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस की जप्ती की जाकर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध का पँजीयन कर विवेचना मे लिया गया, बाद अपचारी बालक को माननीय बाल न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

यह भी पढ़िए :- मात्र 60 दिन में इस हरे चारे से किसान कमा रहे है 80 लाख रुपए का मुनाफा, जाने क्या है इसमें खास

पुलिस द्वारा गिरफ्तार (आरोपी) अपचारी बालक के कब्जे से.. एक नग 32 एम एम लोहे की देशी पिस्टल कुल कीमती 5000/- रुपए, एवं एक नग जिंदा कारतूस कुल कीमती 100/- रुपए जप्त कर लिया है उक्त कार्यवाई टीम में.. लौर थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, प्र आर तौशीब खान, आर.आरक्षक अखिल सिंह, अरुणेन्द्र सिंह, आर. देवेश, शुभाँक सिंह कि मुख्य भूमिका रही।

You Might Also Like

Leave a comment