Rewa News :लौर थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले मे आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

By pradeshtak.in

Published On:

Rewa News :लौर थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले मे आरोपी युवक को किया गिरफ्तार मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. अनुराग पाण्डेय तथा अनु. अधि. (पु.) सुश्री अँकिता सुल्या के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लौर जगदीश सिंह ठाकुर जो पुलिस टीम के साथ कार्यवाई करते हुए दिनाँक 22.05.2023 को थाना लौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जकी 335 से 18 वर्षीय युवती के फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर थाना लौर मे मर्ग कायम कर मामले पर विवेचना कि, जिस मामले कि जाँच के दौरान मृतक युवती के माता पिता एवं परिजनो द्वारा बताया गया कि युवती का करीबी रिश्तेदार फिरोज अँसारी उर्फ गब्बर अंसारी पिता गुलबहार अँसारी उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम नौढ़िया प्रहलाद थाना लौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, तथा आरोपी युवक, युवती को शादी का झांसा देकर इसके साथ लगातार बातचीत एवं प्रेम संबंध कायम किए हुए था, किन्तु आरोपी युवक द्वारा अचानक से युवती से शादी से इंकार करने एवं शादी दूसरी जगह कर लेने से व्यथित होकर युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी का कृत्य धारा 306 ता.हि. के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने से अपराध का पँजीयन कर आरोपी को अपराध पँजीयन के 24 घण्टे के अँदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़िए-बकरी पालन योजना : बकरी पालन के लिए मिलेंगा 50 लाख तक का लोन प्रोसेस भी कम देखे डिटेल

गिरफ्तार आरोपी का नाम फिरोज उर्फ गब्बर अँसारी / पिता गुलबहार अंसारी उम्र 25 वर्ष जो ग्राम नौढ़िया प्रहलाद थाना लौर जिला मऊगंज (म.प्र.) का निवासी है इस कार्यवाई में.. लौर थाना प्रभारी उप निरी. जगदीश ठाकुर, सउनि अँगद प्रसाद शुक्ला, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, प्र.आर. सुनील मिश्रा, आर. शुभाँक सिंह कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a comment