Rewa News : मऊगंज क्षेत्र विकास के लिए और युवा वर्ग रोजगार के लिए तरस रहा 10 वर्षो में भाजपा सांसद ने क्या किया बताएं जनता को : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया, इस दौरान वहां के लोगों ने अपने घरों के युवाओं के पलायन की स्थिति पर चिंता प्रकट की, इस पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बाबा मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से जो भाजपा के नेता लोकसभा के सांसद थे उन्होंने क्या किया।
वहीं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा है कि इस बार की लड़ाई आजादी की लड़ाई जैसे है अगर इस बार भाजपा की सरकार आ गई तो हम लोग गुलाम से नजर आएंगे, संविधान बदल दिया जाएगा गरीबों के आरक्षण पर रोक लगाने जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है, इसलिए ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो आप लोग इस बार कांग्रेस का साथ मजबूती के साथ दीजिए,
10 साल मा का किहिन सांसद जर्नादन कक्कू, इया ता बताए देय जनता का : अभय 10 साल सांसद रहे, 10 साल सत्ता का उपभोग किहिन, लेकिन य ता बताय देय, किहिन का…? अगर एक ठे काम बताय देय ता हम मान लेब पूरे इलाका मा काम किहिन होई
यह बात आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए जनसंपर्क के दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने लोगों से कहीं उन्होंने हरदुआ आदर्श ग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस गांव को सांसद ने गोद लिया उसके नाम पर आया बजट निपटा दिया, अब जब सैया भए कोतवाल तो डर काहे का, नेताजी का बेटा ठेकेदार नेताजी खुद सांसद, सारा का सारा माल वही का चट पट, उन्होंने कहा कि वह जनता को मूर्ख समझते हैं पहली बार तो झटके में सांसद बन गए, दोबारा जीतने के बाद वह जनता को मूर्ख समझने लगे हैं।
यह भी पढ़िए-MP Board Result : आज 11 :30 बजे जारी होंगा इन क्लास का रिजल्ट देखे यहाँ
लेकिन इस बार जनता सब कुछ समझ चुकी है छोड़ने वाली नहीं है, इस दौरान उन्होंने शिक्षा रोजगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में सांसद ने क्या पहल की, किस सरकारी स्कूल को अपने फंड से पैसा दिया, रोजगार दिलाने की दम भरते हैं, लेकिन आपके गांव के किसी एक बच्चे को सासंद के माध्यम से रोजगार मिला हो तो बता दीजिए, उन्होंने आम जनता से यह भी कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की भी है, अगर यह 370 पार हो गए तो यह असली फिल्म अपनी दिखा देंगे, इतना ही नहीं संविधान बदलने की सोच उनकी जारी है, इसलिए इस बार के चुनाव में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा का हाथ आप सभी मजबूत करें ताकि देश का संविधान सुरक्षित रहे, जनसंपर्क और जनसभा कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे तथा मंडलम सेक्टर के कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।