Rewa News :शहर के समान क्षेत्र में V2 माल के पास चली गोली घटना में एक व्यक्ति के सीने में लगी गोली रीवा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहाँ शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित V2 माल के पास बीती रात कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, और मौक़े से फरार हो गए गोली कांड कि घटना में गोली व्यक्ति के सीने मे लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल है, जिसके बाद घायल को रीवा संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, वहा सही उपचार न मिलने के कारण परिजन घायल व्यक्ति को मिनर्वा हास्पिटल ले गए, जहाँ भर्ती कराया गया है, फिलहाल मिनर्वा हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन थिएटर में गोली निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए-MP Board Result : आज 11 :30 बजे जारी होंगा इन क्लास का रिजल्ट देखे यहाँ
गोली कांड में घायल व्यक्ति का नाम दिनेश तिवारी बताया जा रहा है, जो कि नेहरू नगर रीवा के निवासी हैं और MPEB सिलपरा में जेई के पद पर पदस्थ है, उन्हें शहर के V2 मॉल के बाहर गोली मारी गई है, गोली सीने में लगने से हालत गंभीर बताई गई है।
वही गोली चलाने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है, पुलिस ने मामला कायमकर कुछ संदेहियो को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि बदमाश किसी और को निशान बनाकर गोली चलाए थे, जिसमे ये व्यक्ति सामने आ गए और इनको गोली लग गई, फिलहाल पुलिस पूरे घटना क्रम कि जाँच व आरोपियों कि पता साजी में जुट गई है।