Rewa News/संवाददाता मनोज सिंह रीवा : जिला कलेक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली, और अधिकारियो को बैठक मे आवश्यक निर्देश दिए,कलेक्टर के आदेशानुसार रीवा शहर में यातायात को सुगम और सरल बनाने के लिए नये बस स्टैंड मे परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस मुस्तैद हुई, जहाँ फ़्लाइओवर के नीचे बस कंडेक्टर जो बस खड़ी कर सवारिया बैठाते थे और सड़क को जाम करके रखते थे, यातायात बाधित करने वाली ऐसी 6 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई,इस कार्यवाही में परिवहन, यातायात और समान थाने की पुलिस टीम शामिल रही.
वही सिरमौर चौक में लगने वाले फ़ूड वैन और बिना परमीशन के मॉडीफ़ाई किए गए फ़ास्ट फ़ूड की गाडियो को भी जप्तकर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, इन फ़ूड गाड़ियो की वजह से रास्ते मे यातायात बाधित होता था, वहाँ भी परिवहन और यातायात विभाग के द्वारा कार्यवाई की गई, और 7 वाहनों को जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई, जप्त वाहनो को समान थाना, अमहिया और यातायात थाने मे जप्त किया गया.
यह भी पढ़िए :- Harda News:टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह के अथक प्रयासों से MP की मंडी में पहली बार बिकी गेहूं चने की जली हुई फसल
इसके अलावा दोनों टीमो ने खनिज विभाग के साथ मिलकर रतहरा और रिंग रोड़ पर मे भी जहाँ ईट, गिट्टी और रेत की गाड़ियो का सड़क मे जमावड़ा लगा रहता था, कार्यवाही की गई, जिसमे तीन रेत लोड वाहन जप्त किए गए, और चार पर चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही रिंग रोड पर स्थित ईट के भट्टे को ख़ाली खराया गया, जिसमे ईटे की गाड़ियाँ अवैध रूप से खड़ी होती थी, प्रशासन द्वारा कि गई कार्यवाही में कुल 40 हज़ार रुपये का राजस्व अर्जित किया गया, प्रशासन द्वारा ऐसी ही कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।