Rewa/संवाददाता मनोज सिंह :- जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला ने बताया है कि सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़िए :- दुनिया का सबसे बलशाली फल बुढ़ापे में पाचन तंत्र को बना देगा जवान मशीन बॉडी बनेगी तगड़ी जाने नाम
पक्षकारगण भौतिक रूप से या ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित होकर सर्वोच्च न्यायालय में लंबित अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का राजीनामा कर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकृत करवा सकते है, पक्षकारों से इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है.
यह भी पढ़िए :- जिस जानवर को बेकार समझा था वो आज कमाकर दे रहा करोडो वो भी हजारो के खर्च में आप भी शुरू कर दे इसका पालन
विशेष लोक अदालत के आयोजन से आपसी समझौते से प्रकरण का निराकरण, अंतिम एवं क्रियान्वयन योग्य आदेश, त्वरित आदेश और समय तथा धन की बचत होगी तथा प्रकरण में जमा की गई कोर्ट फीस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकृत होने पर वापस कर दी जाती है,
अधिक जानकारी के लिये जिले के निकट के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समिति से सम्पर्क किया जा सकता है।